जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी की पवित्रता बनाऐ रखें, सकल जैन समाज का आवाहन
Maintain the Sanctity
Maintain the Sanctity: फरीदाबाद से आज दिनांक 19 दिसम्बर 2022 को समस्त जैन समाज ने सैक्टर 12 खेल परिसर(sport Complex) से एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन यात्रा प्रारम्भ(Peaceful protest march begins) कर उपायुक्त (डी सी) फरीदाबाद के माध्यम से महामहिम श्रीमति द्रोपदी मुर्मु राष्ट्रपति भारत(Smt. Dropada Murmu President of India), माननीय प्रधानमंत्री, पर्यावरण एवम वन मंत्रालय(Ministry of Environment and Forests), भारत के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री हरियाणा प्रदेश एवम झारखंड शासन व संबंधित अधिकारियों के लिए एक ज्ञापन प्रेषित किया गया एवम मांग की गई कि भारत सरकार व झारखंड सरकार जैन धर्म के शाश्वत एवं पवित्रतम तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने की अधिसूचना को तुरन्त रदद करें।
विगत दिनों में एक राजपत्र के माध्यम से भारत सरकार एवम झारखंड सरकार की अधिसूचना के द्वारा तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी को वन्य पाणी अभ्यारण्य एवम पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की गई थी। इससे यहाँ मद्य, मांस, मंदिरा एवम अन्य बुराईयों में प्रवाह होगा। उद्योग स्थापित होने से प्रदूषण बढ़ेगा असामाजिक तत्त्वों का • आगमन होगा और विभिन्न विकृतियों जन्म लेंगी। पर्यावरण के साथ साथ जैन संस्कृति एवम जैन तीर्थराज की पावनता एवम पवित्रता नष्ट होगी।
सभी जैन लोगों की आस्था एवं पूजा का केन्द्र
झारखंड राज्य के जिला गिरिडिह के मधुवन प्रांत में स्थित तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर जी विश्व के सभी जैन लोगों की आस्था एवं पूजा का केन्द्र है। यहाँ से न केवल जैन धर्म के 24 में से 20- तीर्थंकरों ने मोक्ष प्राप्त किया अपितु अनेकानेक जैन संतों ने भी घोर तपस्या कर मोक्ष को प्राप्त किया।
श्री सम्मेद शिखर जी की पार्श्वनाथ पर्वत माला जैन बंधुओं के लिए पवित्रतम तीर्थ है जहाँ का कण कण पूज्यनीय है और यात्री नंगे पैर 27 किलोमीटर चलकर निरंतर 10 से 12 घण्टे भूखे प्यासे रहकर यह यात्रा संपन्न करते हैं।
ऐसी पवित्र पावन धरा के व्यवसायीकरण एवम पर्यटन केन्द्र की कल्पना स्वप्न में भी नहीं सोची जा सकती। हिन्दुओं के लिए जैसे काशी, अयोध्या हैं मुसलमानों के लिए मक्का मदीना सिखों के लिए अमृतसर स्वर्ण मन्दिर है वैसी ही जैन धर्मावलम्बियों के लिए विश्वास, आस्था एवं पूजा का केन्द्र श्री सम्मेद शिखर जी हैं।
इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में फरीदाबाद एवम वल्वगढ़ से लगभग 12 से अधिक जैन संस्थाओं एवम श्रावकों ने भाग लिया और लगभग 1800 से 2000 श्रावकों ने प्रदर्शन यात्रा में भाग लेते हुए उपायुक्त महोदय के कार्यालय के समक्ष इकठ्ठा हुए।
आराध्य धाम प्रणेता जैन आचार्य श्री 108 अरूण सागर जी की प्रेरणा निर्देशन में न केवल जैन श्रावकों ने अपितु जैन संतों एवम साध्वियों ने भी भाग लिया। प्रदर्शन यात्रा का उप पवर्तिकी प्रभाविका श्रामणी गौरव श्री प्रियंका जी म० तपज्योति महा साध्वी श्री सुकृति जी म० प्रवचन भास्कर महा० साध्वी श्री हर्षिता जी ने नेतृत्व किया।
एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें मुख्यतः श्री रोहित जैन, श्री सुशील जैन, श्री डी के जैन, श्री अजय जैन, श्री एस. एन जैन, श्री पी सी जैन, श्री सुक्कु जैन, श्री बी पी जैन, श्री अंकित जैन, श्री अरूण जैन, श्री जे एस जैन आदि ने उपायुक्त महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत कर प्रार्थना की कि उक्त ज्ञापन को अपनी संस्तुति के साथ महामहिम श्रीमति द्रौपदी मुर्म जी राष्ट्रपति भारत व अन्य को प्रेषित करें।
अंत में उक्त प्रतिनिधि मंडल ने डी सी साहब का, समस्त समाज का एवम मिडिया कर्मियों का आभार प्रकट किया।
आप सभी पत्रकार एवम छायाकार बन्धुओं से निवेदन है कि हमारी मांगों का समर्थन करते हुए अपने प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से हमारी आवाज को बुलन्द करें एवं न्याय दिलाने में हमारी मदद करें।
यह पढ़ें: