यूपी में उपचुनाव के बीच सनसनीखेज घटना; BJP को वोट देने जा रही युवती का मर्डर, बिलखते मां-बाप का सपा समर्थकों पर आरोप

Mainpuri Karhal Girl Murdered By-Election 2024
Mainpuri Karhal Girl Murder: उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। लेकिन इस बीच मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक दलित लड़की का मर्डर कर दिया गया। आरोप है कि, BJP को वोट देने की बात कहने पर युवती को जान से मार दिया गया। मृतक युवती के बिलखते मां-बाप ने मीडिया के सामने समाजवादी पार्टी समर्थकों पर अपनी बेटी को मारने का आरोप लगाया है।
बिलखते मां-बाप का कहना है कि, उनकी बेटी का नाम दुर्गा था। आरोप है कि, उसने चुनाव की वोटिंग के पहले सपा समर्थक प्रशांत यादव से बस इतना कह दिया था कि, हम डरते नहीं, कमल में वोट देंगे। इसके बाद प्रशांत यादव ने सपा का समर्थन करने को कहा। वहीं बीजेपी को वोट देने की बात कहने से नाराज प्रशांत यादव और उसके साथियों ने ही उसकी बेटी की हत्या कर दी। यहां तक की युवती के रेप की बात कही जा रही है।
बीजेपी ने घटना को उठाया
बीजेपी ने इस पूरी घटना को जोरदार तरीके से उठाया है। बीजेपी की ओर से इस मामले में कहा गया है कि मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर मृतक युवती के पिता के बयान के साथ एक वीडियो शेयर किया और लिखा- करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था। मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
करहल में सपाई प्रशांत यादव व उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था।
मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मतदान करने से पहले एक पिता की पीड़ा जरूर… pic.twitter.com/19RibmmOQ6— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 20, 2024
वहीं एक अलग पोस्ट में बीजेपी ने युवती की मां के बयान का वीडियो शेयर किया और लिखा- टोपी ने फिर की दलित बिटिया की निर्ममता से हत्या"। करहल में भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी को सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी।
"लाल टोपी ने फिर की दलित बिटिया की निर्ममता से हत्या"
करहल में भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी को सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी।#लाल_टोपी_काले_कारनामे pic.twitter.com/IFyfE3DJGL— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 20, 2024
वहीं बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ''मानवता को पुनः शर्मसार करते सपाई गुंडे! करहल में भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी की सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने निर्मम हत्या कर दी। दलित बेटी के साथ मौत का भयंकर खेल इसलिए खेला गया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी। प्रदेश की जनता ने इनके इसी गुंडई और दबंगई की वजह से इन्हें सत्ता से कोसों दूर रखा है।
अमित मालवीय का हमला
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस मामले में समाजवादी पार्टी पर जबर्दस्त हमला बोला है। उन्होंने मृतका की मां का बयान जारी करते हुए कहा कि लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है। पीडीए का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए नहीं तो कानून और प्रशासन तो है ही।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में आज जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। उनमें मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) जैसी सीटें शामिल हैं।