मैं बेवफा नहीं हूं... पति की तस्वीर और अपनी हथेली पर पत्नी ने लिखीं ऐसी बातें, फिर खुद को दी खौफनाक मौत

मैं बेवफा नहीं हूं... पति की तस्वीर और अपनी हथेली पर पत्नी ने लिखीं ऐसी बातें, फिर खुद को दी खौफनाक मौत

Main Bevafa Nahi Hun... Wife Suicide

Main Bevafa Nahi Hun... Wife Suicide

Wife Suicide: आजकल के लोगों का वैवाहिक जीवन सफल नहीं दिख रहा है| देखने में आता है कि शादी को दो दिन नहीं होते हैं और कलेश-झगड़ा शुरू हो जाता है| यहां तक कि तीसरे दिन नौबत तलाक तक भी पहुंच जाती है| इसके साथ ही आजकल का वैवाहिक जीवन इतना नीचे गिर गया है कि यहां न पति अपनी पत्नी का है और न ही पत्नी, पति की| क्योंकि कहीं सुनने में आता है कि पति ने पति की हत्या कर दी और तो कभी सुनने में आता है कि पत्नी ने पति को मार डाला|

फिलहाल तो असफल वैवाहिक जीवन की एक घटना मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आई है| जहां एक पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खास बात यह है कि पत्नी अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गई है| जिसमें लिखा है- मैं बेवफा नहीं हूं...

दरअसल, पूरा मामला राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र का बताया जाता है| आत्महत्या करने वाली यह पत्नी एक टीचर थी| नाम था इंदू साहू| बताते हैं कि इंदू साहू की 3 साल पहले सुभाष नाम के एक शख्स से शादी हुई थी| सुभाष भी एक टीचर है| मृतक इंदू साहू के परिवार वालों का कहना है कि दामाद सुभाष ने ही उनकी बेटी को फांसी लगाई है| यानि परिवार वालों ने दामाद सुभाष पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है|

परिवार वालों ने का यह भी कहना है कि सुभाष उनकी बेटी के चरित्र पर शक करता था और उसे इसके लिए अक्सर परेशान करता रहता था| मारपीट करता था| जबकि उसका खुद का किसी दूसरी औरत के साथ अवैध सम्बन्ध है| वहीं, भाई ने भी आरोप लगाया कि इंदू बीमार रहती थी। इसके बावजूद भी सुभाष ने उसका इलाज नहीं करवाया|

मरने से पहले इंदु भी दे गई अपने पवित्र चरित्र की गवाही...

इधर, मरने से पहले इंदू साहू ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है| वह सुसाइड नोट पति सुभाष की एक तस्वीर और अपनी हथेली पर लिखा गया है| जहां इंदू साहू ने पति सुभाष की तस्वीर के पीछे लिखा- मैं बेवफा नहीं हूं.. तो वहीं उसने अपनी हथेली पर लिखा-  मैं अपनी मर्जी से अपनी जान दे रही हूं। मम्मी-पापा और भैया सॉरी मेरा मंगल मेरी जान ले गया।

Main Bevafa Nahi Hun... Wife Suicide
Main Bevafa Nahi Hun... Wife Suicide
Main Bevafa Nahi Hun... Wife Suicide
Main Bevafa Nahi Hun... Wife Suicide