मैं बेवफा नहीं हूं... पति की तस्वीर और अपनी हथेली पर पत्नी ने लिखीं ऐसी बातें, फिर खुद को दी खौफनाक मौत
Main Bevafa Nahi Hun... Wife Suicide
Wife Suicide: आजकल के लोगों का वैवाहिक जीवन सफल नहीं दिख रहा है| देखने में आता है कि शादी को दो दिन नहीं होते हैं और कलेश-झगड़ा शुरू हो जाता है| यहां तक कि तीसरे दिन नौबत तलाक तक भी पहुंच जाती है| इसके साथ ही आजकल का वैवाहिक जीवन इतना नीचे गिर गया है कि यहां न पति अपनी पत्नी का है और न ही पत्नी, पति की| क्योंकि कहीं सुनने में आता है कि पति ने पति की हत्या कर दी और तो कभी सुनने में आता है कि पत्नी ने पति को मार डाला|
फिलहाल तो असफल वैवाहिक जीवन की एक घटना मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आई है| जहां एक पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खास बात यह है कि पत्नी अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गई है| जिसमें लिखा है- मैं बेवफा नहीं हूं...
दरअसल, पूरा मामला राजधानी भोपाल के छोला थाना क्षेत्र का बताया जाता है| आत्महत्या करने वाली यह पत्नी एक टीचर थी| नाम था इंदू साहू| बताते हैं कि इंदू साहू की 3 साल पहले सुभाष नाम के एक शख्स से शादी हुई थी| सुभाष भी एक टीचर है| मृतक इंदू साहू के परिवार वालों का कहना है कि दामाद सुभाष ने ही उनकी बेटी को फांसी लगाई है| यानि परिवार वालों ने दामाद सुभाष पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है|
परिवार वालों ने का यह भी कहना है कि सुभाष उनकी बेटी के चरित्र पर शक करता था और उसे इसके लिए अक्सर परेशान करता रहता था| मारपीट करता था| जबकि उसका खुद का किसी दूसरी औरत के साथ अवैध सम्बन्ध है| वहीं, भाई ने भी आरोप लगाया कि इंदू बीमार रहती थी। इसके बावजूद भी सुभाष ने उसका इलाज नहीं करवाया|
मरने से पहले इंदु भी दे गई अपने पवित्र चरित्र की गवाही...
इधर, मरने से पहले इंदू साहू ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है| वह सुसाइड नोट पति सुभाष की एक तस्वीर और अपनी हथेली पर लिखा गया है| जहां इंदू साहू ने पति सुभाष की तस्वीर के पीछे लिखा- मैं बेवफा नहीं हूं.. तो वहीं उसने अपनी हथेली पर लिखा- मैं अपनी मर्जी से अपनी जान दे रही हूं। मम्मी-पापा और भैया सॉरी मेरा मंगल मेरी जान ले गया।