Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case: मुख्य आरोपी उमा आजाद ने विजिलेंस कार्यालय में किया आत्महत्या का प्रयास

Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case: मुख्य आरोपी उमा आजाद ने विजिलेंस कार्यालय में किया आत्महत्या का प्रयास

Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case

Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case

हमीरपुर: Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case: हिमाचल प्रदेश में चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक प्रकरण की मुख्य आरोपी उमा आजाद ने कथित तौर पर विजिलेंस कार्यालय हमीरपुर में डिप्रेशन की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. आरोपी को पेपर लीक मामले में दर्ज 14वीं एफआईआर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. आरोपी से महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पूछताछ की जानी थी, लेकिन इससे पहले ही उसने गोलियां निगल ली.

दरअसल पेपर मामले में दर्ज 14वीं एफआईआर में उमा आजाद की संलिप्तता पाई गई है. ऐसे में जब आरोपी को पूछताछ के लिए शनिवार को विजिलेंस कार्यालय में बुलाया गया तो उसने डिप्रेशन की एक साथ कई गोलियां खा ली. इस दौरान उसका बेटा भी उसके साथ मौजूद था. तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार के लिए लाया गया है.

जांच को प्रभावित करने की कोशिश

वहीं, एसपी विजीलेंस कुलभूषण वर्मा ने कहा कि, 'सदर थाना में इस बावत शिकायत दी गई है. जांच को प्रभावित करने के लिए महिला आरोपी ने यह प्रयास किया है. महिला कांस्टेबल की मौजदूगी में महिला आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. महिला के खिलाफ भारतीय न्यायिक संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की शिकायत सदर थाना पुलिस हमीरपुर को दी गई है.'

आरोपी ने बताई आत्महत्या के प्रयास की वजह

आपको बता दें कि पेपरलीक मामला सामने आने के बाद से भंग किए गए हिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर की महिला कर्मचारी उमा आजाद डिप्रेशन की दवा ले रही है. इस मामले में दर्ज अब तक ही सभी एफआईआर में वह नामजद है. जांच के दौरान जमानत मिलने पर वह रिहा है, लेकिन अलग-अलग पोस्ट कोड में दर्ज एफआईआर में कानूनी प्रावधानों के तहत उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाता है. जब शनिवार को पोस्ट कोड 822 जूनियर स्टोरकीपर भर्ती परीक्षा में दर्ज एफआईआर में उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो उसने विजिलेंस कार्यालय परिसर में अत्याधिक दवाईयों का सेवन कर लिया. 'महिला आरोपी का कहना है कि वह जांच से तंग आ चुकी है, इसलिए जीना नहीं चाहती है. इसी कारण से उसने आत्महत्या का प्रयास किया था.'

यह भी पढ़ें:

सुक्खू सरकार गिराने के 'षड्यंत्र' के मामले में 3 पूर्व विधायकों से पुलिस की पूछताछ, क्या है पूरा केस?

Himachal : राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी खजाना लुटने नहीं दूंगा: मुख्यमंत्री

Himachal : मुख्यमंत्री ने कंडाघाट में निर्माणाधीन अस्पताल भवन और खेल मैदान का निरीक्षण किया