जुनैद-नासिर मर्डर का मुख्य आरोपी भागा नेपाल: राजस्थान पुलिस ने फरारी में बताया हरियाणा पुलिस का हाथ
- By Arun --
- Friday, 03 Mar, 2023
Main accused of Junaid-Nasir murder fled to Nepal
Nasir-Junaid murder case:नासिर-जुनैद हत्याकांड से सुर्खियों में आया मोनू मानेसर हरियाणा से नेपाल भाग गया है। राजस्थान पुलिस ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने मोनू मानेसर की फोन इंटरसेप्ट की है। जिसमें पैसों का लेन-देन हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, मोनू ने अपने खर्चे के लिए पैसे मंगवाए। वहीं उसके बाकी साथी उतर प्रदेश में अंडरग्राउंड हैं।राजस्थान पुलिस ने इस बारे में यह इनपुट हरियाणा पुलिस को भेजा है।
खबरें और भी हैं.... बर्थडे पार्टी की खुशियां गम में बदलीं; हरियाणा के फरीदाबाद में 6 युवकों की दर्दनाक मौत, हादसे में कार चकनाचूर हुई, शवों की हालत बुरी
राजस्थान पुलिस का हरियाणा पुलिस पर आरोप
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान पुलिस इन सबूतों के साथ हरियाणा पुलिस पर सवाल उठाए कि मोनू मानेसर समेत बाकी आरोपियों की फरारी में हरियाणा पुलिस ने संरक्षण दिया है। इसको लेकर अब दोनों राज्यों की पुलिस फिर आमने-सामने हो गई है।इससे पहले नूंह में गौरक्षक की गर्भवती पत्नी को पीटने पर राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में केस दर्ज हुआ। इस मारपीट से 9 माह की गर्भवती के पेट से मरा बच्चा पैदा हुआ था।
खबरें और भी हैं.... हरियाणा के अंबाला में भयानक हादसा; नेशनल हाईवे पर बस और ट्राले की भीषण टक्कर में कई लोगों की मौत, कइयों की हालत गंभीर
पुलिस ने जुटाए अहम् सुराग
राजस्थान पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मोनू मानेसर सहित भिवानी दोहरे हत्याकांड के 4 संदिग्ध पड़ोसी देश नेपाल भाग गए हैं। पुलिस को इसके अहम सुराग मिले हैं। राजस्थान पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उसके कुछ साथी उत्तर प्रदेश (UP) में छिपे हुए हैं। कथित तौर पर, कुछ अच्छी तरह से जुड़े दक्षिणपंथी लोगों ने संदिग्धों को हरियाणा से भागने में मदद की है।
Main accused of Junaid-Nasir murder fled to Nepal