''माही भाई आपके लिए तो कुछ भी....'', जडेजा ने ऐसा मैसेज लिखकर धोनी के नाम किया IPL का खिताब

''माही भाई आपके लिए तो कुछ भी....'', जडेजा ने ऐसा मैसेज लिखकर धोनी के नाम किया IPL का खिताब

Ravindra Jadeja IPL Trophy

Ravindra Jadeja IPL Trophy

नई दिल्ली Ravindra Jadeja IPL Trophy: रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले उन दो शॉट्स ने उस माही को भावुक कर दिया, जो ट्रॉफी जीतने पर अपनी जगह से भी नहीं हिलता था। एमएस धोनी बीच मैदान पर जड्डू को गोद में उठाकर खूब झूमे। माही के हाव-भाव देखकर ऐसा लगा कि जडेजा ने वो काम कर दिखाया, जिसकी उम्मीद शायद खुद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान छोड़ चुके थे।

चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बनाने के बाद जडेजा ने अपनी इस पारी और खिताब को माही को समर्पित किया है। जडेजा ने आईपीएल 2023 की आखिर दो गेंदों पर सिक्स और चौका जड़ते हुए येलो आर्मी को जीत के जश्न में डूबने का यादगार पल दिया।

जडेजा का स्पेशल मैसेज (Jadeja's special message)

रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपनी वाइफ और धोनी के साथ नजर आ रहे हैं। जड्डू दूसरी तस्वीर में माही के साथ आईपीएल ट्रॉफी के साथ दिख रहे हैं, तो तीसरी फोटो में धोनी जड्डू को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। जडेजा ने कैप्शन में लिखा, "हमने सिर्फ और सिर्फ एमएस धोनी के लिए कर दिखाया। माही भाई आपके लिए तो कुछ भी।"

जड्डू ने दिया माही को नायाब तोहफा (Jaddu gave a unique gift to Mahi)

रवींद्र जडेजा ने यादगार जीत के साथ एमएस धोनी को एक और नायाब तोहफा दिया है। जड्डू ने अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो बदल डाली है। जडेजा ने जो नई प्रोफाइल फोटो लगाई है, उसमें धोनी उनको गोद में उठाते हुए नजर आ रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर का यह अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जड्डू की जमकर तारीफ हो रही है।

मुंबई के रिकॉर्ड की चेन्नई ने की बराबरी (Chennai equals Mumbai's record)

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराने के साथ ही आईपीएल की ट्रॉफी को पांचवीं बार अपने नाम किया। इसके साथ ही माही की येलो आर्मी ने इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी भी कर ली है। रोहित की पलटन ने भी आईपीएल के खिताब पर पांच बार कब्जा जमाया है।

यह पढ़ें:

रवींद्र जडेजा ने किया कमाल, सीएसके बना विजेता, गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराया

ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, जानें हारने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे

आईपीएल का नया बादशाह कौन, धोनी की CSK और हार्दिक की GT में किसका पलड़ा भारी?



Loading...