Mahavir Jayanti celebrated with great pomp in Jain temples

जैन मंदिरों में धूमधाम से मनाई महावीर जयंती, प्रात: काल भगवान महावीर स्वामी जी का किया गया जलाभिषेक

Mahavir Jayanti celebrated with great pomp in Jain temples

Mahavir Jayanti celebrated with great pomp in Jain temples

Mahavir Jayanti celebrated with great pomp in Jain temples- चंडीगढ़I श्री दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 27बी में भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक दिवस बड़े श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर अभिषेक पूजा और शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। सेक्टर 27-बी में श्रद्धालु खुशी में सराबोर दिखे और वह भक्ति गीतों पर खूब झूमे। कार्यक्रम का आरंभ, प्रात: 6.30 बजे भगवान महावीर स्वामी जी के अभिषेक के साथ किया गया। इसके  उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें समाज के बच्चों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ भगवान को पालना झुलाकर किया गया। वृद्धि जैन ने अपने व्याख्यान में भगवान महावीर के उपदेशों से अवगत कराया। प्रीती जैन एवं आशी जैन ने भजनों पर नृत्य किया। तत्पश्चात भगवान् को रथ में विराजमान करके मंदिर जी सेक्टर 27बी से जैन श्वेताम्बर मंदिर सेक्टर 28 के लिए बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।

सेक्टर 28 के मंदिर में रथ यात्रा का स्वागत करने के लिए अध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष हिमांशु जैन, पूर्व अध्यक्ष संजय जैन एवं अन्य उपस्थित थे। प्रदीप जैन ने एक भजन पेश किया एवं सुशील जैन ने अपने व्यक्तव्य में सभी को शुभकामनायें दी एवं सभी  को एकजुट रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद यहां कुछ देर रुकने के बाद रथ यात्रा वापिस श्री दिगंबर जैन मंदिर, 27-बी में दोपहर 12.30 बजे पहुंची। तत्पश्चात पांडुकशिला पर भगवान् का अभिषेक करके मंदिर में वापस उन्हें विनयपूर्वक विराजमान किया गया। मंदिर जी परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

पूरे कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी (रेजिस्टर्ड ), जैन मिलन चंडीगढ़ एवं श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, पंचकूला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्ष धर्म बहादुर जैन एवं महामंत्री संत कुमार जैन ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष आदर्श जैन, सचिव संत कुमार जैन, ज्वाइंट सेक्रेट्री शरद जैन, आशीष जैन, कैशियर राजबहादुर जैन, ज्वाइंट कैशियर नीरज जैन, करुण जैन, रमेश जैन सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सेक्टर 24 तेरापंथी के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि इस बार का भगवान महावीर जी की जयंती का आयोजन सुनाम में किया गया था।

भजन गीत गाकर मनाया भगवान का 2623वां जन्मदिवस

जैन श्वेतांबर मंदिर, सेक्टर 28 में पहुंची रथ यात्रा का अध्यक्ष सुशील जैन समेत पूर्व प्रधान संजय जैन, कोषाध्यक्ष राकेश जैन, महामंत्री प्रदीप जैन, कार्यकारिणी सदस्य विकास जैन, दीपेन शाह ने स्वागत किया। सुबह 9 बजे से यहां मंच कल्याण पूजन हुआ जिसके बाद भगवान महावीर स्वामी जी के 2623वें जन्मदिवस पर भक्ति गीत गाकर भजन किया गया। इसके बाद श्रद्धुलाओं के लिये भोजन की व्यवस्था भी रही। उधर सेक्टर 18 स्थानक के अध्यक्ष सुभाष जैन के मुताबिक भगवान महावीर जयंती उनके यहां रविवार को मनाई जाएगी।

महावीर जयंती के साथ मनाई महावीर वाटिका के पौधारोपण की वर्षगांठ

वीरवार को महावीर जयंती के पावन अवसर पर एसएस जैन सभा मोहाली की ओर से जैन स्थानक फेज 6 मोहाली में दिव्य और भव्य महावीर जयंती का आयोजन पूजनीय महासाध्वी संतोष जी महाराज और श्रद्धेय महासाध्वी सुदेश जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर जैन सभा के सहयोग से जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन द्वारा विकसित महावीर वाटिका के पौधारोपण की वर्षगाँठ उत्साहपूर्वक मनायी गयी। पिछले वर्ष इस वाटिका को जैन संत मनीषियों के सान्निध्य में भगवान महावीर के पावन चरणों में समर्पित किया गया था। जय  मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से पौधारोपण के वर्षगाँठ मनाने की शुरुआत पिछले वर्ष इसी महावीर वाटिका से की गई और इसका उद्देश्य शत प्रतिशत पौधारोपण को सफल बनाना है।

इस  कार्यक्रम से पौधा लगाओ,पेड़ बनाओ के संकल्प के साथ हमारा पौधा,हमारी जिम्मेदारी की परंपरा की शुरुआत करनी है,जिससे रोपित पौधों  की उचित देखभाल हो सके और पेड़ बन सके और यह पहल प्रति व्यक्ति पेड़ों की संख्या में बढ़ोतरी में कारगर साबित हो रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन के द्वारा ट्री एम्बुलेंस और पौधों के अस्पताल की शुरुआत पिछले वर्ष से की गयी है,जिसके सहयोग से ट्राइसिटी में फाउंडेशन द्वारा विकसित 18  वाटिकाओं के हजारों पौधों की उचित देखभाल हो रही है और शत प्रतिशत सफलता के साथ पेड़ बनने की ओर अग्रसरित है। कार्यक्रम का संचालन जैन सभा के सचिव सुरेश जैन ने किया और बच्चों तथा मातृशक्ति के द्वारा      सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किए। इस मौके पर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हीरालाल, वाइस प्रेसिडेंट आरके जैन समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

जैन सभा मोहाली के प्रधान अशोक जैन ने फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि आज      फाउंडेशन के वरिष्ठ समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जिसमें प्रभुनाथ शाही,यशपाल तिवारी,नरेश पुरी,संजय कुमार,प्रताप सिंह    कौशल,राम सिंगार यादव,उमाकांत तिवारी,,चुन्नू राय,तेलुराम कौशल,रजनीश राणा,साईं वैद्यनाथन और आर्य समाज मोहाली के प्रधान चरणजीत आर्य तथा महासचिव चिरंजीलाल शामिल हुए। इस वर्ष महावीर वाटिका के साथ आर्य समाज के सहयोग से आर्य वाटिका फाउंडेशन द्वारा विकसित किया जाएगा।

प्रभात फेरी का भी हुआ आयोजन

जीरकपुर स्थानक में भी भगवान महावीर जयंती का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रधान जनक जैन और सचिव उमेश जैन ने बताया कि इस मौके पर भजन-कीर्तन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम के दौरान पांच     पंक्चूएलिटी कूपन निकाले गये जिसमें चांदी के सिक्के दिये गये। इसी तरह प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें पंक्चुएलिटी के लिये पांच कूपन निकाल कर चांदी के सिक्के दिये गये। सुबह के नाश्ते के बाद कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे तक चला। स्थानक वासी प्रधान जनक जैन के अलावा पूर्व प्रधान हरीश जैन, सचिव उमेश जैन, पूर्व  प्रधान सुशील जैन, संजय जैन, प्रेम जैन, अशोक जैन, रमेश जैन और चरंजीव जैन समेत समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राजेश जैन सिलवर सिटी  की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में ध्वजारोहण सिरसा वाले रमेश जैन ने किया। भोजन का प्रबंध हालीवुड हाइट वाले विनोद जैन की ओर से किया गया था।