सीहोर में निर्माणाधीन पुल की दीवार गिरी, तीन मजदूरों की मौत

The wall of an under-construction bridge collapsed in Sehore, three workers died

The wall of an under-construction bridge collapsed in Sehore, three workers died

The wall of an under-construction bridge collapsed in Sehore, three workers died- नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुल की रिटेनिंग दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। 

जिले के गांव सियाघन में राजलक्ष्मी देव कंस्ट्रक्शन एजेंसी के द्वारा नदी पर पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान अचानक पुल के साइड की दीवार गिरने से काम कर रहे मजदूर नीचे दब गए।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। रेस्क्यू अभियान चलाकर दीवार में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल मजदूर को एंबुलेंस की मदद से नर्मदापुरम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकरी के मुताबिक, बिना किसी सुरक्षा उपकरण के पुल पर मजदूर निर्माण कार्य कर रहे थे। निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शी मजदूर चंद्र मोहन ने पत्रकारों को बताया कि पुल के पास सीमेंट की दीवार बन रही थी। इसी दौरान दीवार गिर गई। 15 से 20 लोग काम कर रहे थे। नीचे चार लोग थे। सभी उसके नीचे दब गए।

प्रत्यक्षदर्शी मजदूर सोनू ने बताया कि सियाघन में पुल के पास दीवार बनाई जा रही है। चार लोग नीचे थे और बाकि के लोग ऊपर थे। दीवार गिरने पर चार लोग दब गए। जिसमें तीन की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है।

डॉक्टर वीरेंद्र परिहार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अस्पताल में एक मरीज आया है, उसके शरीर पर चोटें हैं। उसका इलाज चल रहा है, मरीज की हालत गंभीर नहीं है। पता चला है निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिर गई थी, जिसके नीचे दबकर यह घायल हो गया।