महाराष्ट्र चुनाव: DGP रश्मि शुक्ला हटाई गईं, कांग्रेस की शिकायत पर EC का एक्शन

Maharashtra Elections 2024

Maharashtra Elections 2024

मुंबई। Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव के चलते राजनीति चरम पर है। एमवीए और महायुति में वार पलटवार चल रहा है। इस बीच कांग्रेस और अन्य दलों की शिकायतों पर चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला पर बड़ा एक्शन लिया है।

रश्मि शुक्ला को डीजीपी पद से हटाया गया

आयोग ने कार्रवाई करते हुए रश्मि को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है और उनका ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनका कार्यभार सौंपें। 

नई नियुक्ति के लिए 3 IPS के नाम भेजने का आदेश 

मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए कल यानी 5 नवंबर दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है।

सीईसी राजीव कुमार ने पहले समीक्षा बैठकों और राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करते समय उनके आचरण में गैर-पक्षपाती होने की भी चेतावनी दी थी।

विपक्ष ने की थी शिकायत

बता दें कि रश्मि शुक्ला के खिलाफ कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने शिकायत की थी की वो निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दे रही है और इसी वजह से उन्हें पद से हटाया जाए। राज्य में आचार संहिता लागू होने की वजह से चुनाव आयोग ने विपक्ष की शिकायत पर गौर किया और आखिरकार सख्त एक्शन भी लिया।