महाराष्ट्र में पैसेंजर ट्रेन में आग लगी; आनन-फानन में घटनास्थल पर भागे रेलवे के अधिकारी, यात्रियों में दहशत, बड़ा हादसा टला
Maharashtra Passenger Train Fire News Update
Maharashtra Passenger Train Fire: पिछले कुछ महीनों में कई ट्रेनों में आग लग चुकी है। वहीं अब महाराष्ट्र में एक ट्रेन आग का शिकार हुई है। दरअसल महाराष्ट्र में नांदेड़ के नजदीक एक पैसेंजर ट्रेन में अचानक आग लग गई। गनीमत इतनी रही कि, आग लगते वक्त ट्रेन पूरी तरह से बंद थी। ट्रेन में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था। आनन-फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
बताया जाता है कि, ट्रेन मेंटीनेंस और साफ-सफाई के बाद ट्रैक पर चलने के लिए छोड़ी गई थी। लेकिन चलने से पहले ही ट्रेन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद यात्री सहम गए। क्योंकि यात्री कुछ देर में इस ट्रेन में बैठने वाले थे।
ट्रेन के एक कोच में लगी आग
बताया जाता है कि, पैसेंजर ट्रेन पूर्णा-परली के बीच चलती है। मंगलवार को भी ट्रेन इसी रूट पर चलने के लिए तैयार थी। इसी बीच करीब 10 बजे ट्रेन के एक कोच में लग गई और तेजी से फैल गई। कोच आग में धू-धू कर जल रहा था। आग लगने के बाद रेलवे के अधिकारी और फायर सिस्टम की मौके पर मौजूदगी रही। 10:30 बजे तक आग को बुझा दिया था।
नांदेड़ DRM नीति सरकार ने कहा, आग के कारणों की जांच हो रही है...ट्रेन में कोई यात्री नहीं थे इसलिए कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। जिस कोच में आग लगी वह पार्सल का कोच है।
वीडियो(एएनआई के हवाले से)