Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के अगले CM पर बड़ी खबर; एकनाथ शिंदे बोले- हम अड़चन नहीं बनेंगे, BJP अपना CM बनाए

महाराष्ट्र के अगले CM पर बड़ी खबर; एकनाथ शिंदे बोले- हम अड़चन नहीं बनेंगे, BJP अपना CM बनाए, मोदी-शाह मेरे साथ खड़े रहे

Maharashtra New CM Breaking

Maharashtra New CM Breaking Eknath Shinde accepts BJP Chief Minister

Maharashtra New CM Breaking: महाराष्ट्र के अगले CM पर विवाद खत्म हो गया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह ऐलान कर दिया है कि, सीएम फेस और सरकार गठन को लेकर उनकी पार्टी शिवसेना अड़चन नहीं बनेगी।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि, उन्हें सीएम पद की लालसा नहीं है। उनके लिए राज्य और लोग सबसे महत्वपूर्ण हैं। जिनके लिए काम करने वाली सरकार शासन में होनी चाहिए। इसलिए हम NDA के साथ मजबूती से हैं और बीजेपी को हमारा पूरा समर्थन रहेगा।

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि, बीजेपी फैसला ले और अपना सीएम बनाए। हम साथ देंगे। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार भी जताया। शिंदे ने कहा कि, जब वह ढाई साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तब पीएम मोदी और अमित शाह चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे।

अमित शाह के नेतृत्व में बैठक बुलाई

शिंदे ने जानकारी दी है कि, कल (28 नवम्बर) को गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में तीनों दलों (बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) की बैठक होगी और उसमें विस्तार से चर्चा की जाएगी और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। बीजेपी लीडरशिप का जो भी निर्णय होगा। उसे हम स्वीकार करेंगे।

बाला साहब ठाकरे का सपना पीएम मोदी ने पूरा किया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा कि, मुझे ढाई साल तक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का काम मिला। ये सपना कभी बाला साहब ठाकरे ने देखा था कि शिवसेना का कोई आम सैनिक मुख्यमंत्री बने।

शिंदे ने कहा, वो सपना पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया है। वो चट्टान की तरह मेरे पीछे खड़े रहे। इसका मुझे और गर्व और अभिमान है। उन्होंने सरकार को आगे बढ़ाने के लिए मुझे पूरी तरह से योगदान दिया। मैं उनका बहुत आभारी हूं।

मेरे लिए CM का मतलब 'कॉमन मैन'

एकनाथ शिंदे ने कहा कि, मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। मेरे लिए CM का मतलब कॉमन मैन होता है और एक कॉमन मैन हमेशा कॉमन मैन के लिए काम करता है। मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है।

मैंने ढाई साल की सरकार में महाराष्ट्र में विकास करने और आम जनता के जीवन में बदलाव लाने की कोशिश की है। एक कॉमन मैन के तौर पर मुझे यह अनुभव था कि गरीबी क्या होती है। मैं किसान का बेटा हूं और किसान के परिवार से आया हूं।

शिंदे ने कहा कि, मैंने पहले ही सोच रखा था कि, जब भी हमारी सरकार आएगी तो आम जनता के जीवन की परेशानी को दूर करने पर काम करेगी और जीवन में बदलाव लाएगी। एकनाथ शिंदे ने कहा कि, सरकार को लोगों के लिए काम करना चाहिए। अब हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। हमें लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।

शिंदे ने कहा, महाराष्ट्र में महायुति को जो जीत हासिल हुई, उसके लिए मैं सभी मतादाताओं को धन्यवाद करता हूं। यह अभूतपूर्व जीत है। पिछले सालों में किसी गठबंधन को ऐसी जीत नहीं मिली है।

मैंने पीएम मोदी-अमित शाह से बात की है

एकनाथ शिंदे ने कहा, हमने ढाई साल सरकार चलाई। इस दौरान केंद्र सरकार हमारे साथ मौजूद रही, खड़ी रही। हमारे हर प्रस्ताव को उसका समर्थन मिला। राज्य को चलाने के लिए केंद्र सरकार का साथ जरूरी है। एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बहुत आगे बढ़ेंगे और निश्चित रूप से महायुति की सरकार स्थापित होगी।

शिंदे ने बताया, कल (26 नवम्बर) को मैंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बात भी की है, मैंने कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। आप निर्णय लीजिए, बीजेपी का जो अंतिम निर्णय लेगा उस निर्णय की तामील हो जाएगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो मुख्यमंत्री पद के बारे में निर्णय लेंगे और बीजेपी का जो उम्मीदवार होगा उसको हमारा (शिवसेना) पूरा समर्थन होगा।

गौरतलब है कि, 23 नवम्बर को चुनाव रिजल्ट जारी होने के बाद करीब 4 दिन हो जाने पर भी 'महायुति' की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया जा सका है और न ही सरकार गठन की कोई तारीख सामने आई है।

महाराष्ट्र में BJP को 288 में से 132 सीटें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में BJP को बड़ी बढ़त मिली है। बीजेपी जबरदस्त प्रदर्शन के साथ महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 26.77% वोट शेयर के साथ अकेले 132 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं शिवसेना (शिंदे) को 12.38% वोट शेयर के साथ 57 सीटें मिलीं। जबकि एनसीपी (अजित पवार) को 9.01% वोट शेयर के साथ 41 सीटें हासिल हुईं। इस प्रकार से महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटें जीती हैं।

वहीं, कांग्रेस नेतृत्व में महाविकास आघाडी MVA को 46 सीटें मिली हैं। इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 16 सीटें ही मिल पाईं। पिछले चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 16.1% था, जो अब घटकर 12.42% रह गया है। बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे। इस बार 65.11% वोटिंग हुई।