Mahayuti Press Conference: एकनाथ शिंदे और अजित पवार का यह वीडियो वायरल; महाराष्ट्र में कौन-कौन बन रहा डिप्टी CM

एकनाथ शिंदे और अजित पवार का यह वीडियो तेजी से वायरल; महाराष्ट्र में कौन-कौन बन रहा डिप्टी CM, देवेंद्र फडणवीस तो CM कन्फर्म

Maharashtra Mahayuti Press Conference Devendra Fadnavis Eknath Shinde Ajit Pawar

Maharashtra Mahayuti Press Conference Devendra Fadnavis Eknath Shinde Ajit Pawar

Mahayuti Press Conference: महाराष्ट्र के नए सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई है। जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को साथ लेकर राज्यपाल के समक्ष राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। उन्होंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा।

वहीं देवेंद्र फडणवीस ने समर्थन के लिए एकनाथ शिंदे और अजित पवार का आभार भी जताया। इसी के साथ महायुति गठबंधन के तीनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। जहां इस प्रेस वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम की पद की शपथ को लेकर एकनाथ शिंदे ने अजित पवार से कुछ ऐसा कह दिया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

दरअसल, मीडिया के बीच से एकनाथ शिंदे से सवाल किया गया था कि, ''कल जब देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ ले रहे हैं तो क्या इस दौरान वह और अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।''

इसके जवाब में एकनाथ शिंदे ने कहा कि, ''रुको थोड़ा इंतजार करो, मैं इस बारे में शाम तक बताऊंगा। शपथ तो कल होनी है।'' इसी बीच अचानक से अजित पवार ने कहा कि, ''उनका (एकनाथ शिंदे) का तो शाम तक समझ में आयेगा लेकिन मैं कल डिप्टी सीएम की शपथ ले रहा हूं। मेरा पक्का है।''

वहीं अजित पवार के इतना कहने के बाद प्रतिक्रिया में हंसते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा, ''दादा को तो अनुभव है, शाम को भी लेने का और सुबह भी लेने का।'' एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद वहां जोरदार ठहाके लगने लगे। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो

 

हम तीनों नेता एक- देवेंद्र फडणवीस

प्रेस वार्ता में सीएम और डिप्टी सीएम को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, हम तीनों नेता एक हैं, सीएम और डिप्टी सीएम के पद केवल तकनीकी पद हैं। हम साथ मिलकर सरकार चलाने जा रहे हैं और मिलकर लोगों के लिए काम करेंगे। वहीं फडणवीस ने कहा कि, शाम तक मंत्रियों की लिस्ट फाइनल कर ली ली जाएगी।

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि, "राज्यपाल को बीजेपी, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, जन स्वराज पार्टी, युवा स्वाभिमान पार्टी, रासपा और निर्दलीयों से मिले समर्थन की जानकारी दी गई है।

बता दें कि, बीजेपी हाईकमान ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को विधायक दल की बैठक के लिए ऑब्जर्वर बनाया था। वहीं इन दोनों नेताओं के नेतृत्व में आज मुंबई में 11 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई।

जिसमें देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव हुआ। जिसके बाद सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस का चुनाव कर लिया गया। इससे पहले बीजेपी कोर कमेटी ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी थी।

5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह

महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होना है। कल शाम साढ़े 5 बजे के करीब देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के आज़ाद मैदान में तैयारियां जारी हैं। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह समेत BJP-NDA के वरिष्ठ नेताओं और अलग-अलग राज्यों के कई मुख्यमंत्री भाग लेने वाले हैं।

तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। इससे पहले वह 2014 और 2019 में सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। जबकि, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में वह बतौर डिप्टी सीएम अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे थे।

देवेंद्र फडणवीस की गिनती महाराष्ट्र के चर्चित नेताओं में होती है। वह लोगों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। देवेंद्र फडणवीस अपने सौम्य स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी का जताया आभार

महाराष्ट्र के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाए जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी हाईकमान का आभार जताया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, मुझे सीएम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने मुझे तीसरी बार सीएम बनने का मौका दिया। देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी विधायक दल के नेताओं को भी धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि, एक हैं तो सेफ हैं और मोदी हैं तो मुमकिन है।

महाराष्ट्र में BJP को 288 में से 132 सीटें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में BJP को बड़ी बढ़त मिली है। बीजेपी जबरदस्त प्रदर्शन के साथ महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 26.77% वोट शेयर के साथ अकेले 132 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं शिवसेना (शिंदे) को 12.38% वोट शेयर के साथ 57 सीटें मिलीं। जबकि एनसीपी (अजित पवार) को 9.01% वोट शेयर के साथ 41 सीटें हासिल हुईं। इस प्रकार से महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटें जीती हैं।

वहीं, कांग्रेस नेतृत्व में महाविकास आघाडी MVA को 46 सीटें मिली हैं। इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 16 सीटें ही मिल पाईं। पिछले चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 16.1% था, जो अब घटकर 12.42% रह गया है। बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 2019 के मुकाबले इस बार 4% ज्यादा वोटिंग हुई। 2019 में 61.4% वोट पड़े थे। इस बार 65.11% वोटिंग हुई।