Maharashtra Ex Minister Milind Deora Resignation From Congress
BREAKING

कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका; पूर्व मंत्री मिलिंद देवरा ने पार्टी छोड़ी, कहा- आज से 55 साल का रिश्ता खत्म हुआ, राहुल गांधी के बेहद करीबी रहे

Maharashtra Ex Minister Milind Deora Resignation From Congress

Maharashtra Ex Minister Milind Deora Resignation From Congress

Milind Deora Resigns Congress: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और महाराष्ट्र के सीनियर नेता मिलिंद देवरा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। मिलिंद देवरा ने रविवार सुबह ट्वीट करके इस्तीफे की जानकारी दी। विशेष बात यह है कि, मिलिंद देवरा ने इस्तीफा ऐसे समय पर दिया, जब आज से ही कांग्रेस ने मणिपुर से मुंबई तक 'भारत न्याय यात्रा' शुरू की है। मिलिंद देवरा का परिवार एक लंबे समय तक कांग्रेस के साथ रहा। मिलिंद देवरा के पिता मुरली देवरा कांग्रेस के बहुत बड़े नेता रहे। इसके अलावा मिलिंद देवरा खुद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद की तरह राहुल गांधी के बेहद करीबी रहे। मिलिंद देवरा को दक्षिण महाराष्ट्र के प्रभावशाली नेताओं में गिना जाता है। देवरा मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे हैं।

विकास के रास्ते पर चल रहा हूं

मिलिंद देवरा ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा है- कांग्रेस छोड़ने के बाद आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। कांग्रेस के साथ अब मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मिलिंद देवरा ने कहा कि मैं वर्षों से अटूट समर्थन के लिए मैं कांग्रेस के सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं। वहीं मिलिंद देवरा का कहना है कि, मैं विकास के रास्ते पर चल रहा हूं। यानि मिलिंद देवरा ने कांग्रेस से इस्तीफा विकास के लिए दिया है। मसलन मिलिंद देवरा यह समझ रहे थे कि कांग्रेस के साथ रहते हुए उनका कुछ नहीं होने वाला। मतलब कमजोर होती कांग्रेस उनके राजनीतिक जीवन में रुकावट बन रही थी।

Maharashtra Ex Minister Milind Deora Resignation From Congress
Maharashtra Ex Minister Milind Deora Resignation From Congress

 

कांग्रेस बोली- PM ने इस्तीफा तय किया

मिलिंद देवरा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस सीधे-सीधे और पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोल रही है। जबकि कहा जा रहा है कि मिलिंद देवरा एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। लेकिन कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि मिलिंद देवरा का इस्तीफा PM मोदी ने तय किया है। पीएम ने इस्तीफे की टाइमिंग तय की है।

इधर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मिलिंद देवरा कांग्रेस छोड़ कर चले गए ये अफसोस की बात है। लेकिन मैं ये देख रहा हूं कि ज्यादातर वे लोग जो कांग्रेस के जमाने में सरकार में रहे और युवा रहे, वे क्यों कांग्रेस छोड़ कर जा रहे हैं इस पर विचार करना पड़ेगा। राशिद अल्वी ने कहा एक ही दिन के अंदर आप अपनी विचारधारा कैसे बदल सकते हैं? ऐसा लगता है आज की राजनीति में विचारों की अहमियत कम हो गई है और सत्ता की अहमियत ज्यादा हो गई है।

मिलिंद देवरा का ही नुकसान है

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का जो फैसला किया है वो सही नहीं किया। इसमें उन्हीं का नुकसान है... गोगोई ने कहा जब हम यहां मणिपुर आए हैं और मणिपुर के लोगों ने हमारा स्वागत किया है क्योंकि मणिपुर की बात सिर्फ कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन उठाती है इस अवसर पर मिलिंद देवड़ा नहीं हैं।

जाने की नौबत क्यों आई

मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसी को अगर पार्टी छोड़नी है तो छोड़ दें... कांग्रेस ने उन्हें क्या-कुछ नहीं दिया लेकिन फिर भी उन्हें जाने की नौबत क्यों आई इसके बारे में उनसे पूछिए।

प्रकोप शुरु हो गया है...

वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है जो न तो सच सुनना चाहते हैं, न सनातन, राम की बात सुनना चाहते हैं। जो श्री राम और सच की बात, जमीनी हकीकत को बताने की कोशिश करेगा उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ रही है...भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को जिस तरह ठुकराने का काम किया गया है, मुझे लगता है कि उनका प्रकोप शुरु हो गया है...