Baba Siddique Murder Accused: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के हत्यारों को फांसी होगी; महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे का बयान

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के हत्यारों को फांसी होगी; महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा- सभी को फंदे पर लटकाएंगे, लॉरेंस गैंग पर बड़ा बयान

Eknath Shinde Says Baba Siddique Killers Will Be Hanged

Maharashtra CM Eknath Shinde Says Baba Siddique Killers Will Be Hanged

Baba Siddique Murder Accused: महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री और NCP (अजित पवार) गुट के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी की रविवार रात हत्या कर दी गई। बांद्रा ईस्ट में दफ्तर के पास 3 शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की। बाबा सिद्दीकी की इस प्रकार हत्या से पूरे महाराष्ट्र में खलबली मची हुई है। इसके साथ ही सियासी माहौल भी काफी गर्म है। विपक्ष के नेता लगातार इस हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं और जमकर फजीहत कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि, महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में फेल साबित हुई है। इसी का नतीजा है कि, बाबा सिद्दीकी जैसे नेता की भी सरेआम हत्या कर दी गई।

वहीं अब महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने विपक्षी नेताओं को जवाब दिया है। सीएम शिंदे ने कहा कि, विपक्षी नेताओं का कोई दीन-ईमान नहीं है। जब महाराष्ट्र में पुलिस आपराधियों का एनकाउंटर करती है तो उस दौरान ये शोर मचाते हैं कि, पुलिस ने ऐसा क्यों किया? ये पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हैं। उनमें कोई नैतिकता नहीं है। आपराधियों की भाषा बोलने वाले आज ये कानून की बात कर रहे हैं। सीएम शिंदे ने कहा कि, महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी हमारी है। बाबा सिद्दीकी पर जिन लोगों ने भी हमला किया। जिन लोगों ने उनकी हत्या की है। उनमें से एक को भी हम नहीं छोड़ेंगे और सभी को फांसी लगाएंगे।

लॉरेंस गैंग को मिट्टी में मिलाने की बात कह चुके CM शिंदे

बता दें कि, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से हत्या की ज़िम्मेदारी ली गई है। जिसके बाद मुंबई पुलिस इस संबंध में तेजी से जांच-पड़ताल कर रही है। ज्ञात रहे कि, इससे पहले जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों ने सलमान खान के घर पर गोलीबारी की थी तो उस दौरान CM एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत की तो उन्होने लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को खत्म करने की बात कह डाली थी।

अंडरवर्ल्ड और किसी गैंग के महाराष्ट्र या मुंबई में एक्टिव होने के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि, महाराष्ट्र से अंडरवर्ल्ड बिलकुल खत्म हो चुका है। न यहां कोई गैंग एक्टिव है। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि ये बिश्नोई-विश्नोई जो भी है, उसे खत्म कर देंगे। यह महाराष्ट्र है, मुंबई है, यहां किसी की दादगीरी या गैंग नहीं चलने देंगे। ऐसे लोगों पर मुंबई पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा कि, सलमान खान के घर हमले में जिस भी गैंग का काम है, उसे हम उखाड़ फेंकेगे और मिट्टी में मिला देंगे।

मुंबई में सलमान खान के घर पर सुरक्षा बढ़ाई गई; हथियारबंद पुलिस जवान तैनात, बाबा सिद्दीकी मर्डर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने नाम लिया

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के 3 आरोपी अब तक गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद तत्काल मुंबई पुलिस ने गोलीबारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक आरोपी फरार हो गया था। जिसकी तलाश जारी है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान हरियाणा के गुरमेल सिंह और यूपी के बहराइच निवासी धर्मराज कश्यप के रूप में हुई थी। तीसरा फरार आरोपी भी यूपी के बहराइच का ही है। उसका नाम शिवकुमार उर्फ शिवा है। बहराइच में दोनों के परिवारों का कहना है कि, ये दोनों पुणे में कबाड़ का काम करने आये थे।

वहीं मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जो तीसरी गिरफ्तारी की है वो प्रवीण सोनकर की है। लॉरेंस गैंग द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने की पोस्ट करने वाले शुभम सोनकर नाम के युवक का प्रवीण भाई है। जिसे पुलिस ने पुणे से अरेस्ट किया। बताया जाता है कि, पुलिस, शुभम लोंकर की तलाश में पुणे गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। इसके बाद, पुलिस ने उसके भाई प्रवीण लोंकर को हत्‍या में शामिल होने की आशंका को लेकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि 'लोंकर बदर्स' ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के लिए शूटर्स हायर किए थे।

''सलमान खान की हेल्प जो भी करेगा, वो अपना हिसाब रखे''; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का जीशान अख्तर मास्‍टरमांइड

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले के चौथे आरोपी की पहचान भी की है। चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। जीशन अख्‍तर, बाबा सिद्दीकी हत्‍याकांड का मास्‍टर माइंड बताया जा रहा है। पुलिस को शक है कि शुभम लोंकर इस हत्‍याकांड के मास्‍टरमांइड जीशन और शूटर्स के बीच की कड़ी है। जहां शुभम लोंकर ने ही धर्मराज, गुरमेल और शिवा को बाबा सिद्दीकी की मौत की सुपारी दी थी तो वहीं जीशान अख्तर ही वह शख्स है जो गुरमेल धर्मराज और शिवकुमार को लॉजिस्टिक सपोट के साथ-साथ बाबा सिद्दीकी की हर एक मूवेमेंट की अपडेट दे रहा था।

मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि जीशान अख्तर जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों के संपर्क में आया था। फिलहाल यूपी के शिवकुमार, पंजाब के जीशान अख्तर और शुभम सोनकर की तलाश अभी जारी है। इनकी तलाश के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की 10 से ज्‍यादा टीमें मुंबई, हरियाणा, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली में एक्टिव हैं। पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी पर शिवा, धर्मराज और गुरनैल ने गोली चलाई थी। शिवा और धर्मराज उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। इन दोनों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जबकि गुरनैल हरियाणा का रहने वाला है। वो हत्या के एक मामले में जमानत पर बाहर आया था।

धर्मराज और गुरमेल क्राइम ब्रांच की हिरासत में

बाबा सिद्दीकी हत्या मालमे में कोर्ट ने बीते रविवार को आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेजा था। लेकिन इस दौरान धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दिया गया। कोर्ट ने दूसरे आरोपी को ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया। क्योंकि उसके वकील ने दावा किया था कि वह नाबालिग है। मगर परीक्षण के दौरान यह साबित हुआ कि वह नाबालिग नहीं है। जिसके बाद कोर्ट ने धर्मराज को भी 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि, ऑसिफिकेशन टेस्ट एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की हड्डियों के संलयन की डिग्री का विश्लेषण करके उसकी आयु का अनुमान लगाती है। यह उम्र निर्धारित करने का एक लोकप्रिय तरीका है।

इस तरह तैयार की गई बाबा सिद्दीकी हत्‍या की पूरी स्क्रिप्‍ट

मुंबई पुलिस ने बताया कि, गोलबारी करने वाले आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी, वे डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और पुणे में रहकर उन पर नज़र रख रहे थे। आरोपियों को इस काम के लिए पहले से पैसे दिए गए थे। उन्हें कुछ दिन पहले ही हथियारों की डिलीवरी मिली थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 9.9 एमएम की 2 पिस्तौल मिलीं हैं और 28 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

गोलीबारी करने से पहले मिर्च स्प्रे करने वाले थे मगर...

मुंबई पुलिस ने बताया कि, आरोपी मिर्च स्प्रे लेकर आए थे, पहले तो आरोपी स्प्रे करने वाले थे और फिर फायरिंग करने वाले थे लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी के साथ तीन कांस्टेबल थे और घटना के वक्त भी तीन कांस्टेबल वहां थे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए। वहीं बाबा सिद्दीकी को गोलियां लगने के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।