12वीं पास युवकों को 6000 रुपए हर महीना; डिप्लोमा धारकों और ग्रेजुएट्स को मिलेंगे इतने ज्यादा, 'लाडला भाई योजना' का ऐलान
Maharashtra CM Eknath Shinde Ladla Bhai Yojana Benefits
Ladla Bhai Yojana: मध्य प्रदेश में 'लाडली बहना योजना' की जब शुरुवात हुई तो इस योजना की खूब चर्चा रही। इसके बाद पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार ने भी लाडली बहना योजना की घोषणा की और इसमें 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाने की बात कही गई। वहीं अब महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने 'लाडला भाई योजना' शुरू की है। राज्य के बेरोजगार युवकों के लिए सीएम ने इस योजना का ऐलान किया है। जिसकी चर्चा जोरों पर है।
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 'लाडला भाई योजना' के तहत 12वीं पास बेरोजगार युवकों को 6000 रुपए हर महीना दिए जाएंगे. इसके अलावा डिप्लोमा धारक युवकों को हर महीना 8 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि ग्रेजुएट युवकों को 10 हजार रुपये प्रति माह सरकार की ओर से दिए जाएंगे। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार की नजर में लड़का-लड़की में फर्क नहीं है, यह योजना बेरोजगारी का समाधान लाएगी। लाडला भाई योजना में युवकों को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप भी मिलेगी.
चुनाव से ठीक पहले यह लोकलुभावन योजना
महाराष्ट्र में कुछ ही महीनों के अंदर विधानसभा चुनाव है। जहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) से पहले ही मौजूदा सरकार ने सत्ता में वापसी के लिए रणनीतिक फैसले लेने शुरू कर दिये हैं। महाराष्ट्र में लाई गई 'लाडला भाई योजना' का मकसद भी चुनाव के समय लोगों को प्रभावित करना है और जाहिर सी बात है कि, इस योजना से राज्य में लगभग हर परिवार पर प्रभाव पड़ेगा और ऐसे में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को इससे बड़े फायदे की उम्मीद है।
शिंदे सरकार ने 'लाडला भाई योजना' (Ladla Bhai Yojana) से एक अनोखी पहल की है। इस नई योजना की घोषणा का उद्देश्य युवा पुरुषों का समर्थन करना है। कई बार युवकों की तरफ से ये शिकायत उठती रही है कि सरकारें लड़कियों और महिलाओं के योजनाएं लाती हैं लेकिन लड़कों का क्या? हमारे लिए भी कोई स्कीम शुरू की जाए। माना जा रहा है कि इन मांगों को ध्यान रखते हुए भी सरकार ने ऐसा फैसला लिया है।
वहीं इस योजना के ऐलान के साथ एकनाथ शिंदे का कहना है कि, हम पहले प्यारी बहनों के लिए योजनाएं लाए हैं। अब प्यारे भाइयों का क्या? मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम प्यारे भाइयों की भी देखभाल कर रहे हैं। सीएम शिंदे ने इस योजना को लेकर कहा कि सरकार की नजर में लड़का और लड़की में कोई फर्क नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना लांच की है।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस योजना (Ladla Bhai Yojana) के तहत 12वीं पास करने वाले युवकों को 6 हजार रुपये प्रति माह, डिप्लोमा करने वाले युवकों को 8 हजार रुपये और ग्रेजुएट युवकों को 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस योजना के तहत युवकों को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप का मौका भी मिलेगा. वहां काम का अनुभव मिलने के बाद उस अनुभव के बल पर उन्हें नौकरी भी मिल जाएगी। शिंदे ने कहा कि सरकार राज्य के युवकों को बेरोजगारी से उबरने में मदद कर रही है। हमारी यह योजना एतिहासिक होगी।
विपक्ष साधने लगा निशाना
'लाडला भाई योजना' (Ladla Bhai Yojana) के ऐलान के साथ ही राज्य में सियासी बयार चल पड़ी है। विपक्ष ने सरकार पर तंज कसने शुरू कर दिए हैं। उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने इस योजना पर सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह सब सिर्फ ऐलान है जो सिर्फ आगामी विधानसभा चुनाव ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं। ये चुनावी स्टंटबाज़ी है, सीएम सिर्फ ऐलान कर रहे, इसे लागू करने के लिए फंड कहां से लाएंगे? महाराष्ट्र पर लगातार कर्ज़ा बढ़ता जा रहा है। इन युवकों को भुगतान कहां से करेंगे?