सीएम नायब सैनी ने महाकुंभ संगम में लगाई डुबकी VIDEO; परिवार के साथ पूजा-अर्चना की, प्रदेश अध्यक्ष बडौली भी साथ रहे मौजूद

CM Nayab Saini Takes Holy Dip at Triveni Sangam in MahaKumbh Prayagraj Video
Nayab Saini at MahaKumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन पहले ही महाकुंभ पहुंच संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की थी। वहीं आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी प्रयागराज पहुंचे और यहां अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान सीएम सैनी के साथ में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहे। उन्होंने भी अपने परिवार संग संगम में पवित्र स्नान किया।
सीएम सैनी ने परिवार के साथ पूजा-अर्चना भी की
अरैल घाट पर संगम में स्नान के साथ ही सीएम नायब सैनी ने अपने परिवार संग मां गंगा को दूध अर्पित किया और सूर्य देव जल अर्घ देने के साथ पूजा-अर्चना की। वहीं सीएम सैनी परिवार के साथ संगम पर नौकाविहार करते हुए भी दिखे। इस बीच बडौली भी अपने परिवार संग साथ में ही मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि, यह मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि मुझे प्रयागराज जैसी पावन जगह पर महाकुंभ में आने का अवसर मिला।
सीएम ने आगे कहा, प्रयागराज की पवित्र भूमि ऐसी है कि जहां पर गंगा-यमुना-सरस्वती का संगम है, मैं गंगा के चरणों में प्रणाम करता हूं। मां गंगा के चरणों में मेरी यही प्रार्थना है कि हमारा हरियाणा प्रदेश विकास की ऊंचाईयों पर जाए। प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज महाकुंभ में इतनी बड़ी और भव्य व्यवस्था की गई है, उसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करता हूं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
सीएम ने कहा कि, महाकुंभ में लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी नहीं है। यह महाकुंभ हमारी आस्था और हमारी संस्कृति से लाखों वर्षों से जुड़ा हुआ है। यह सनातन का वो केंद्र है जहां पर लोग पीढ़ियों से श्रद्धा के साथ त्रिवेणी में आकर डुबकी लगाते हैं। लेकिन कुछ इस प्रकार के तत्व हैं जो अच्छे कामों में भी बुराई को ढ़ूंढ़ते रहते हैं। लेकिन मैं सभी श्रद्धालुओं को बधाई देता हूं जो यहां पर आ रहे हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में आज मां गंगा,यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में सपरिवार स्नान करने का परम सौभाग्य मिला।
पवित्र स्नान के बाद मां गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख,शांति और समृद्धि की कामना की।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल… pic.twitter.com/UfZyLIb4uR
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने सपरिवार प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में आस्था व्यक्त करते हुए प्रदेश की समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। pic.twitter.com/GJPFllQTqR
महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे
प्रयागराज के महाकुंभ 2025 लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। अब तक करीब 35 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा चुके हैं। तीर्थराज प्रयागराज में आस्था और अध्यात्म के महासंगम 'महाकुंभ' का नजारा और श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय है। महाकुंभ में आस्था और निष्ठा का अद्भुत जनसैलाब जिस कदर देखा जा रहा है। उससे ऐसा साफ प्रतीत होता है कि, तीर्थराज प्रयाग सनातनी आस्था की एकता का उद्घोष कर रहा है।
144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग
प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है, जो कि 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।