प्रयागराज में पुलिस ने वकील को पीट दिया; आक्रोश में इकट्ठा वकीलों का VIDEO, दरोगा तत्काल सस्पेंड, CM के दौरे के बीच की पिटाई
Prayagraj Police Beats Up A Lawyer Video Daroga Suspended Immediately
Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा था। जहां इस दौरान पुलिस ने हिंदू हॉस्टल चौराहे के पास सीएम की फ्लीट गुजरने को लेकर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद किया हुआ था। वहीं यहां से जब बाइक सवार एक वकील ने निकलने की कोशिश की तो इस बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई और वकील को पीट दिया गया। मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी नाका दारोगा अतुल कुमार सिंह और एक सिपाही ने बीच सड़क सरेआम वकील की पिटाई की।
आक्रोश में इकट्ठा हो गए वकील
पुलिस द्वारा इस तरह वकील की पिटाई से अन्य वकील आक्रोशित हो गए और जानकारी मिलते ही धीरे-धीरे कर मौके पर इकट्ठा होने लगे। पिटाई का यह मामला मौके पर काफी ज्यादा गरमा गया। पूरा माहौल पुलिस vs वकील का बन चुका था। इस बीच आक्रोश में आए वकीलों ने रास्ता जाम कर दिया। वहीं वकीलों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई. किसी तरह से वकीलों को मौके से हटाया गया। वकील की पिटाई का पूरा वीडियो सामने आया है। लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड किया।
सामने आया वीडियो (नोट- अपशब्दों का प्रयोग है)
कमिश्नर ने तत्काल दरोगा को किया सस्पेंड
जैसे ही इस घटना की जानकारी प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को मिली तो तत्काल एक्शन हुआ। कमिश्नरेट प्रयागराज ने चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया। कमिश्नर ने आदेश में लिखा- हिन्दू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया। जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति हो गई।
कमिश्नर ने आदेश में आगे लिखा- चौकी प्रभारी के कार्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। अतुल कुमार सिंह निलम्बन की अवधि में पुलिस लाइन्स में सम्बद्ध रहेंगे और मेरे आदेश के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। नीचे प्रयागराज पुलिस कमिश्नर के आदेश की कॉपी देखी जा सकती है। कमिश्नर की कार्रवाई के बाद भी वकील अभी गुस्से में हैं।
आदेश की कॉपी