महाकुंभ में मारम-मार; अब पिट गया ये व्यक्ति, एक साधु त्रिशूल लेकर पीछे दौड़ा, दूसरे ने जमीन पर गिराकर लात-थप्पड़ बरसा डाले VIDEO

MahaKumbh Mela 2025 Clash Videos Prayagraj Sangam News

MahaKumbh Mela 2025 Clash Videos Prayagraj Sangam News

MahaKumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ में एक तरफ जहां साधु-संतों का मेला लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ इस बीच मारम-मार का सिलसिला भी जारी है। आएदिन महाकुंभ में आए लोग बाबाओं से मार खाते देखे जा रहे हैं। चिमटे वाले बाबा के बाद अब 2 बाबाओं ने एक व्यक्ति को पीट डाला है। आरोप है कि, यह व्यक्ति रुद्राक्ष की माला चुरा रहा था। जिसके चलते उसकी पिटाई की गई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।

एक साधु त्रिशूल लेकर पीछे दौड़ा

मारपीट का जो वीडियो सामने आया है। उसमें दिखता है कि, पहले एक बाबा व्यक्ति के पीछे त्रिशूल लेकर दौड़ता है, तभी दूसरा बाबा दूसरी तरफ से आकर व्यक्ति को जमीन पर गिरा लेता है और इसके बाद फिर दे-दनादन लात-थप्पड़ बरसाना शुरू कर देता है। मौके पर पुलिस के कर्मी भी मौजूद होते हैं लेकिन कोई मारपीट रोकने की कोशिश नहीं करता। हालांकि, बाद में व्यक्ति को वहां से दूर किया जाता है। मौके पर काफी देर तक यह बवाल चलता है।

रुद्राक्ष के जरिए 12 ज्योतिर्लिंग बनाए गए

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 7 में साढ़े सात करोड़ रुद्राक्ष के जरिए 12 ज्योतिर्लिंग बनाए गए हैं। यह घटना वहीं की है। लोगों की भारी भीड़ इन रुद्राक्ष वाले ज्योतिर्लिंग को देखने के लिए पहुंच रही है। वहीं सोशल मीडिया पर इस बारे में जमकर चर्चा है। महाकुंभ से रुद्राक्ष ज्योतिर्लिंग के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

 

महाकुंभ का आज 13वां दिन

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 का आज 13वां दिन है। महाकुंभ में लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। अब तक करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा चुके हैं। तीर्थराज प्रयागराज में आस्था और अध्यात्म के महासंगम 'महाकुंभ' का नजारा और श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय है। महाकुंभ में आस्था और निष्ठा का अद्भुत जनसैलाब जिस कदर देखा जा रहा है। उससे ऐसा साफ प्रतीत होता है कि, तीर्थराज प्रयाग सनातनी आस्था की एकता का उद्घोष कर रहा है। इस अद्भुत समागम में बिना जाति, भेदभाव, अमीर-गरीब सब बराबर से आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग

प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें...

महाकुंभ में 'चिमटे वाले बाबा' से सावधान! लगातार लोगों को दे-दनादन पीट रहे, थम नहीं रहे बाबा, अब व्यक्ति को थप्पड़-लात से पीटने का वीडियो