BREAKING

महाकुंभ में कब आ रहे गृह मंत्री अमित शाह; खुद बता दी तारीख, बोले- अपने जीवन में 9 बार कुंभ स्नान किया, अब 10वीं बार करूंगा

Amit Shah in MahaKumbh

HM Amit Shah in MahaKumbh on This Date Will Take Dip in Sangam

Amit Shah in MahaKumbh: प्रयागराज के महाकुंभ में हर रोज देश-दुनिया से लाखों लोग पहुंच रहे हैं और संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। कई बड़ी हस्तियों ने भी संगम स्नान किया है। जहां इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी महाकुंभ आने वाले हैं। पहले सिर्फ अटकलें लगाई जा रहीं थी कि, अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ आएंगे। लेकिन अब शाह ने खुद ही यह जानकारी दी है कि वह 27 जनवरी को महाकुंभ संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।

अमित शाह बोले- अपने जीवन में 9 बार कुंभ स्नान किया

बता दें कि, गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में हिंदू आध्यात्मिक मेले का उद्घाटन करने के बाद वहां संबोधित कर रहे थे। जिसमें उन्होंने अपने कुम्भ जाने पर मुहर लगाई। अमित शाह ने कहा कि, मैंने अपने जीवन में 9 बार कुंभ में स्नान किया है और अब 10वीं बार कुंभ जाने वाला हूं, 27 जनवरी को मैं भी कुंभ जा रहा हूं, आप सभी भी जरूर जायें। शाह ने गुजरात के लोगों खासतौर पर युवाओं से महाकुंभ में जाने का आग्रह किया।

 

सद्भाव और एकता का सशक्त संदेश देता है महाकुंभ

अमित शाह ने कहा कि, कुंभ सद्भाव और एकता का संदेश देता है क्योंकि वहां कोई किसी से नहीं पूछता कि आप किस धर्म, संप्रदाय या जाति से हैं। आपको बिना किसी भेदभाव के वहां भोजन मिलेगा और पवित्र डुबकी लगाने के बाद घर वापस आ जाएंगे। शाह ने कहा कि जिस पैमाने पर प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है, उसे देखकर दुनिया भर के लोग आश्चर्यचकित हैं।

इतना ही नहीं विभिन्न देशों के राजदूतों ने उनसे 'निमंत्रण कार्ड' के लिए अनुरोध किया। जिसके बाद मैंने उन्हें बताया कि इसके लिए कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं है, शाह ने कहा कि मेरे बताने पर वे लोग भरोसा नहीं कर रहे कि 40 करोड़ लोग बिना किसी निमंत्रण के एक जगह इकट्ठा होते हैं। अमित शाह ने कहा कि, दुनिया में कोई भी अन्य घटना इससे अच्छा संदेश नहीं देती है।  

PM मोदी इस तारीख को प्रयागराज आ रहे  

प्रयागराज के महाकुंभ संगम में देश-दुनिया से कई हस्तियां पहुंच रहीं हैं। बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5 फरवरी को 5 प्रयागराज आ रहे हैं। जहां वह महाकुंभ का दौरा करेंगे और संगम स्नान करेंगे। वहीं पीएम मोदी के अलावा 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाल ही में संगम में स्नान करने आए थे।

वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी महाकुंभ पहुंच संगम स्नान किया। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा संगन स्नान कर चुके हैं। जबकि बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई। वहीं मंगलवार को अरबपति गौतम अडानी ने अपने परिवार के साथ संगम में स्नान किया था। वहीं कवि कुमार विश्वास भी महाकुंभ पहुंचे और संगम स्नान किया।

महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ के करीब लोग पहुंचे  

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 का आज 11वां दिन है। महाकुंभ में लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। अब तक करीब 10 करोड़ लोग महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा चुके हैं। तीर्थराज प्रयागराज में आस्था और अध्यात्म के महासंगम 'महाकुंभ' का नजारा और श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय है। महाकुंभ में आस्था और निष्ठा का अद्भुत जनसैलाब जिस कदर देखा जा रहा है। उससे ऐसा साफ प्रतीत होता है कि, तीर्थराज प्रयाग सनातनी आस्था की एकता का उद्घोष कर रहा है।

144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग

प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है, जो कि 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें...

महाकुंभ में 'चिमटे वाले बाबा' से सावधान! लगातार लोगों को दे-दनादन पीट रहे, थम नहीं रहे बाबा, अब व्यक्ति को थप्पड़-लात से पीटने का वीडियो