महाकुंभ के 'कबूतर वाले बाबा' चर्चा में; सिर की जटाओं में कबूतर 9 साल से घर बनाए बैठा, बिसलेरी का पानी पीता, काजू-बादाम खाता
MahaKumbh Mein Kabootar Wale Baba Viral Video Prayagraj Sangam Mela 2025
Kabootar Wale Baba Viral: इस बार का महाकुंभ 2025 काफी ज्यादा चर्चा में है। महाकुंभ में एक से एक बाबा पहुंचे हुए हैं। जिनका अंदाज ही अपनेआप में निराला है। ऐसे ही एक बाबा हैं 'कबूतर वाले बाबा'। जिनकी चर्चा पूरे महाकुंभ में हो रही है। इन बाबा का मूल नाम महंत राजपुरी जी महाराज है। लेकिन इन्हें 'कबूतर वाले बाबा' के नाम से ही जाना जा रहा है। बाबा जूना अखाड़ा से आते हैं।
सिर की जटाओं में कबूतर 9 साल से घर बनाए बैठा
बाबा 'कबूतर वाले बाबा' इसलिए कहला रहे हैं, क्योंकि उनके सिर के ऊपर 9 साल से एक कबूतर डेरा डाले हुए है। बाबा के सिर पर जटाओं में कबूतर ने अपना घर यानि घोसला बना रखा है। बाबा कहते हैं कि जीव सेवा ही परम धर्म है. इसके अलावा हमारा कोई और लक्ष्य नहीं है। जीव सेवा से ही शिव का प्राप्ति होगी।
बाबा ने बताया कि, सिर पर बैठे हुए कबूतर का नाम उन्होंने हरिपुरी रखा हुआ है। ये कबूतर हमेशा और हर वक्त उनके साथ ही रहता है। ये उनके सिर पर पिछले करीब 9 सालों से डेरा डाले हुए है। बता दें कि, कबूतर वाले बाबा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
यह भी पढ़ें...
कबूतर को बिसलेरी का पानी पीना पसंद
बाबा ने बताया कि, ये कबूतर दो टाइम भोजन करता है। इसे बिसलेरी का पानी पसंद है। ये सादा पानी नहीं पीता। ये काजू-बादाम और पिस्ता खाता है। बाबा से जब पूछा गया कि, वह खुद तो संन्यासी जीवन जी रहे हैं लेकिन कबूतर को काजू-बादाम खिला रहे हैं तो इस पर बाबा ने कहा कि, सारा सिस्टम बना हुआ है। व्यवस्था हो जाती है। बाबा ने कहा कि, उनका कबूतर अपने-आप नहीं खाता है, उसे बच्चे की तरह अपने हाथों से खिलाना पड़ता है।
'कबूतर वाले बाबा' तस्वीरों में