महाकुंभ में 'चिमटे वाले बाबा' से सावधान! लगातार लोगों को दे-दनादन पीट रहे, थम नहीं रहे बाबा, अब व्यक्ति को थप्पड़-लात से पीटने का वीडियो

MahaKumbh Ke Chimte Wale Baba Viral Video Prayagraj Sangam Mela 2025

MahaKumbh Ke Chimte Wale Baba Viral Video Prayagraj Sangam Mela 2025

Chimte Wale Baba Viral: प्रयागराज महाकुंभ में लाखों साधु-संतों का मेला लगा हुआ है। इस बीच अलग-अलग अंदाज के कई साधु लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जहां ऐसे ही चर्चित साधुओं में एक बाबा हैं 'चिमटे वाले बाबा'। महाकुंभ में इन बाबा की चर्चा ज़ोरों पर है। यूं कहें कि, महाकुंभ में बाबा छाए हुए हैं। दरअसल, 'चिमटे वाले बाबा' ने महाकुंभ में अपना भौकाल टाइट कर रखा है। बाबा इस कदर गदर मचाये हैं कि लगातार लोग इनके हाथों से पिटते हुए देखे जा रहे हैं। खासकर यूट्यूबर और रीलबाज़।

यह भी पढ़ें...

महाकुंभ में 50% फर्जी साधु बैठे; स्वामी आनंद स्वरूप का दावा, बोले- इन्हें बाहर निकाला जाए, ये भगवा चोले में भिखारी, हर्षा रिछारिया पर ये कहा?

लोगों को दे-दनादन पीट रहे, थम नहीं रहे बाबा

महाकुंभ से 'चिमटे वाले बाबा' के कई वीडियो वायरल हुए हैं। जिनमें वह किसी न किसी को पीटते हुए देखे जा रहे हैं। बाबा कभी किसी को चिमटे से पीट रहे हैं तो कभी किसी पर थप्पड़ और मुक्के बरसा रहे हैं। वहीं 'चिमटे वाले बाबा' का अब एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अब लात भी बरसाते हुए देखे गए हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि, बाबा एक व्यक्ति की बातों पर गुस्सा होते हैं। जिसके बाद वह पहले उस व्यक्ति को थप्पड़ मारते हैं और इसके बाद जब वह भागता है तो उसके पीछे दौड़कर लात मारते हुए दिखते हैं।

'चिमटे वाले बाबा' का वायरल वीडियो


'चिमटे वाले बाबा' ने दे-दनादन मचा रखी

बहराल, 'चिमटे वाले बाबा' ने महाकुंभ में दे-दनादन मचा रखी है। बाबा इसके पहले भी कई बार लोगों की पिटाई कर चुके हैं। हालांकि, हैरानी की बात ये भी है कि, बाबा की मारपीट को देखकर उनके वायरल होने के चलते कुछ यूट्यूबर और रीलबाज़ जानबूझकर उनके पास पहुंच रहे हैं और ऐसा कुछ करते हैं कि, जिससे बाबा उनकी पिटाई कर दें। कुछ यूट्यूबर वायरल होने के लिए बाबा से कहकर चिमटे का प्रसाद पा रहे हैं। ऐसे भी कई वीडियो सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें...

IIT बाबा का दावा- मैं ही भगवान विष्णु; बोले- महादेव ने मुझसे बात की, उन्होंने बताया, मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा, सब कुछ प्रूफ कर दूंगा

'चिमटे वाले बाबा' पर लोग क्या बोल रहे?

'चिमटे वाले बाबा' के मारपीट के वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि, 'चिमटे वाले बाबा' थम नहीं रहे हैं और दे दनादन-दे दनादन प्रसाद बांट रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि, चिमटे वाले बाबा ने तो हद ही कर दी है। किसी ने कहा कि, महाकुंभ में चिमटे वाले बाबा से आशीर्वाद लेने वालों की लाइन लगी है। वहीं किसी ने कहा कि, बाबा रुकने का नाम नहीं ले रहे... दे दना दन लोगों को रपट दे रहे हैं।

किसी ने कहा कि, इनसे मिलते वक्त सावधान रहें... वरना वीडियो देख लीजिए क्या होगा। वहीं कई लोगों ने कहा कि, ये संत अजीब हैं। पता नहीं क्यों लोग इनके पास लोग जाते हैं। जबकि मारपीट के तमाम वायरल वीडियो में यही नज़र आते हैं। वहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी पूछ लिया कि, आप कब आ रहे हैं चिमटे का आशीर्वाद लेने। फिलहाल, 'चिमटे वाले बाबा' की चर्चा चरम पर है। बाबा भी हैं जो रुकने और थमने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें...

'बवंडर बाबा' ने जो कहा, हिंदुओं को वो सुनना चाहिए; महाकुंभ में पहुंचे, बाइक से बवंडर बनकर घूमते, भगवान के खास मिशन पर निकले हैं

'चिमटे वाले बाबा' की मारपीट कितनी सही?

साधु-संतों के बारे में हमेशा से ही यही कहा गया है कि, असली साधु-संत वही है जो शांत, सरल और सहज है। जिसमें क्रोध नहीं है। जो किसी को नुकसान न पहुंचाए। इसलिए 'चिमटे वाले बाबा' की मारपीट सही नहीं ठहराई जा सकती। लेकिन लोगों को भी ये जिम्मेदारी और मर्यादा समझनी होगी कि वे भी बाबा के साथ ढंग से पेश आयें। वे अपने अंदर यही भावना रखें कि उनसे साधु-संत का किसी तरह से अपमान न हो पाये। साधु-संतों से कम ही बातचीत करें और उन्हें अपने हिसाब से रहने दें।

यह भी पढ़ें...

खड़ेश्वर बाबा, 8 साल से 24 घंटे खड़े; महाकुंभ में काफी वायरल, खड़े-खड़े ही सोते, हर तरह का काम खड़े-खड़े, हरियाणा के बताए जा रहे

9 साल एक हाथ ऊपर किए हुए 'चिमटे वाले बाबा'

'चिमटे वाले बाबा' जहां मारपीट करते देखे जा रहे हैं तो उनकी एक और खास बात ये भी है कि, उन्होंने अपना एक हाथ ऊपर उठा रखा है। बाबा का कहना है कि, करीब 9 साल से उन्होंने अपना एक हाथ ऊपर उठाया हुआ है। मारपीट को लेकर बाबा ने कहा कि, ये जो यूट्यूबर आते हैं वे बेकार के सवाल पूछते हैं और उन्हें हैरान करने के लिए आते हैं। इसलिए उन्हें गुस्सा आता है और वह उन्हें सजा देते हैं।

144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग

प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।

यह भी...

'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए

यह भी...

महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

यह भी पढ़ें...

अनाज वाले बाबा, सिर पर उगा रखी है फसल; महाकुंभ में सबसे अनोखे, इसके पीछे वजह बताते हुए कहते- जान चली जाए तो भी गम नहीं

यह भी पढ़ें...

UPSC वाले बाबा, सालों से सिर्फ चाय पीकर जिंदा; मुंह से बोलते नहीं, नोट्स बनाकर सिविल सर्विसेज के छात्रों को देते, महाकुंभ में छाए

यह भी पढ़ें...

IIT बाबा की कहानी है अजब-गजब; महाकुंभ में जबरदस्त चर्चा, IIT मुंबई से पासआउट, फिजिक्स की कोचिंग पढ़ाई, हरियाणा से खास ताल्लुक

यह भी पढ़ें...

32 सालों से नहाए नहीं 3 फीट वाले ये बाबा; महाकुंभ में कौतूहल बने, लोगों का ध्यान खींच रहे, नाक में नथुनी पहनते, शिवलिंग साथ रखते

यह भी पढ़ें...

5 सालों से ऊपर ही हवा में उठाए एक हाथ; महाकुंभ 2025 में आए ये बाबा चर्चा में, 12 सालों तक हाथ उठाए रखने की है अटल प्रतिज्ञा