महाकुंभ संगम में आज CM योगी की डुबकी; संग में कैबिनेट के सभी मंत्री भी स्नान करेंगे, PM मोदी भी इस तारीख को प्रयागराज आ रहे

CM Yogi in MahaKumbh

CM Yogi Snan in MahaKumbh Along With Cabinet Prayagraj Sangam Video

CM Yogi in MahaKumbh: प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु अनवरत संगम में डुबकी लगा रहे हैं। जहां इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर स्नान करेंगे। सीएम योगी के साथ कैबिनेट के सभी मंत्री भी स्नान करने वाले हैं। जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। संगम तट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चारो तरफ सुरक्षा कर्मियों का सख्त पहरा है।

MahaKumbh

 

महाकुंभ क्षेत्र में योगी की कैबिनेट बैठक

संगम स्नान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ क्षेत्र में ही कैबिनेट की विशेष बैठक कर रहे हैं। जिसमें सभी मंत्री शामिल हैं। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "यहां पर प्रदेश की कैबिनेट मौजूद है। सारे मंत्रीमंडल के सदस्य आए हैं। बैठक के बाद कैबिनेट के सभी मंत्री स्नान करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद की बैठक हो रही है। आज 22 जनवरी का अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन भी है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, आज ही के दिन रामलला अपने जन्मस्थान में विराजमान हुए थे और आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। इसी के साथ सभी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे।

MahaKumbh

 

UP DGP ने संगम में लगाई डुबकी

सीएम योगी के स्नान से पहले UP DGP प्रशांत कुमार ने संगम में डुबकी लगाई है। डीजीपी ने कहा, ''आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में आज पवित्र संगम में आस्था और विश्वास की डुबकी लगाकर माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। जीवनदायिनी मां गंगा की कृपा से समस्त श्रद्धालुओं की साधना सुगमता और सुरक्षा पूर्वक संपन्न हो, उनकी आध्यात्मिक अपेक्षाओं को पूर्णता की प्राप्ति हो, यही प्रार्थना है।

DGP ने कहा- हम पूरी तैयारी में

सीएम योगी के संगम स्नान को लेकर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "कैबिनेट बैठक के बाद सभी कैबिनेट मंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर स्नान करेंगे। उसकी तैयारियों हमने पूरी कर ली है। सभी सेवाएं और सुविधाएं हैं। वहीं मौनी अमावस्या के लिए हम इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। हम मकर संक्रांति से बेहतर व्यवस्था करेंगे। हमने और अधिक मैनपावर जोड़ा है। आने-जाने के रास्ते में बेहतर सुविधाएं दी जाएगीं।"

PM मोदी इस तारीख को प्रयागराज आ रहे  

प्रयागराज के महाकुंभ संगम में देश-दुनिया से कई हस्तियां पहुंच रहीं हैं। बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5 फरवरी को 5 प्रयागराज आ रहे हैं। जहां वह महाकुंभ का दौरा करेंगे और संगम स्नान करेंगे। वहीं पीएम मोदी के अलावा 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाल ही में संगम में स्नान करने आए थे।

वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भी महाकुंभ पहुंच संगम स्नान किया। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा संगन स्नान कर चुके हैं। जबकि बीते मंगलवार को अरबपति गौतम अडानी ने अपने परिवार के साथ संगम में स्नान किया था। वहीं कवि कुमार विश्वास भी महाकुंभ पहुंचे और संगम स्नान किया।

महाकुंभ का आज 10वां दिन

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 का आज 10वां दिन है। महाकुंभ में लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। अब तक करीब 10 करोड़ लोग महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा चुके हैं। तीर्थराज प्रयागराज में आस्था और अध्यात्म के महासंगम 'महाकुंभ' का नजारा और श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय है। महाकुंभ में आस्था और निष्ठा का अद्भुत जनसैलाब जिस कदर देखा जा रहा है। उससे ऐसा साफ प्रतीत होता है कि, तीर्थराज प्रयाग सनातनी आस्था की एकता का उद्घोष कर रहा है। तीर्थराज प्रयाग के इस अद्भुत समागम में बिना जाति, भेदभाव, अमीर-गरीब सब बराबर से आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग

प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।