IIT बाबा का दावा- मैं ही भगवान विष्णु; बोले- महादेव ने मुझसे बात की, उन्होंने बताया, मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा, सब कुछ प्रूफ कर दूंगा

IIT Baba Says I Am Bhagwan Vishnu Mahadev Prayagraj MahaKumbh Mela 2025

IIT Baba Says I Am Bhagwan Vishnu Mahadev Prayagraj MahaKumbh Mela 2025

IIT Baba Viral Video: प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में IIT बाबा उर्फ अभय सिंह की जितनी चर्चा है। शायद ही इतनी चर्चा में कोई और होगा। महाकुंभ का नाम आते ही IIT बाबा का नाम अपने आप सामने आ जाता है। लोग भी महाकुंभ में IIT बाबा को खोजते हुए देखे जाते हैं। फिलहाल, IIT पासआउट होने और विज्ञान से अध्यात्म को समझाने की कला से वायरल हुए IIT बाबा अब विवादों की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं।

अब IIT बाबा का एक और वीडियो सामने आया है। बाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया बड़ी तेजी से वायरल है। जिसमें IITian बाबा उर्फ अभय सिंह दावा कर रहे हैं कि महादेव ने उनसे बात की है और उन्हें बताया कि, वह ही भगवान विष्णु हैं। IIT बाबा के इस वीडियो को लेकर लोगों के बीच से तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। IIT बाबा पर चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है।

वीडियो में IITian बाबा ने कहा कि, ''मैं इतने समय से बोल रहा हूं कि मैं प्योर हार्ट वाला इंसान हूं। जब मैं ये बोलता हूं कि महादेव मुझसे बात करते हैं। अगर मैं यह कहता हूं कि महादेव मुझसे ये बोलते हैं कि तू ही विष्णु है। तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब मैं सब कुछ प्रूफ कर दूंगा, सारी शक्तियां मेरे पास आ जाएंगी। तब मानोगे तुम लोग। मेरे मानने का मतलब ही क्या है? फिर तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा"। महादेव मुझे त्रिशूल भी दे देंगे।''

 

जूना अखाड़ा से बाहर निकाले गए IIT बाबा

IIT बाबा के बर्ताव को खराब बताते हुए जूना अखाड़ा ने उन्हें अखाड़े से निष्काषित कर दिया है। IIT बाबा ने जूना अखाड़े और वहां गुरु आचार्यों और अखाड़ा चीफ अवधेशानंद गिरी जी महाराज को लेकर अलग तरह की बयानबाजी की थी। यहां तक कि, आईआईटी बाबा ने यह तक कह दिया था कि, वह अवधेशानंद गिरी के बराबर हैं। उनका कोई भी गुरु नहीं है और न ही वह किसी को गुरु बनाएंगे। क्योंकि खुद ही खुद के गुरु हैं।

यह नहीं IIT बाबा यह भी कहते हैं कि, मैं साधु-संत या वैरागी नहीं हूं। मैं मलंग हूं। IIT बाबा खुद को कल्कि भी कहते हैं। IIT बाबा का नाम मसानी गोरख भी है। वैसे उनका मूल नाम अभय सिंह है और वह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। IIT बाबा अपने परिवार के लोगों की बात करने पर भड़क जाते हैं और अपने पिता के विनाश करने की बात करते हैं। IIT बाबा कहते हैं कि सब रिश्ते झूठ और नौटंकी होते हैं। IIT बाबा का कहना है कि, मुझे शैतान के रूप में मां-बाप मिले। जो अपने ही बच्चे को खाने पर उतारू थे मेरा घर टॉर्चर चैंबर था।

IIT बाबा ने कनाडा में 36 लाख पैकेज वाली नौकरी छोड़ी

IIT बाबा ने आईआईटी मुंबई से पासआउट होने के बाद कनाडा में 36 लाख पैकेज वाली नौकरी की। लेकिन कनाडा में 36 लाख पैकेज वाली नौकरी छोड़कर वह संन्यासी बन गए। वहां से लगभग एक साल बाद वह भारत आ गए। इसके बाद दिल्ली में रहे। IIT बाबा की संन्यासी यात्रा साल 2019 के आसपास धर्मशाला से शुरू हुई। इसके बाद वह कभी घर नहीं लौटे। कनाडा में आईआईटी बाबा की बहन का भी घर है। वह अपने घर के इकलौते चिराग हैं।

यह भी पढ़ें...

IITian Baba के पिता ने क्या कहा? जानने के लिए पढ़ें ये खबर

यह भी पढ़ें...

IIT बाबा ने श्मशान घाट में हड्डियां खाईं, अघोर साधना की

यह भी देखें ...

IIT बाबा का डांस वायरल, शिव की भक्ति में गज़ब झूमे