IIT बाबा फिर महाकुंभ लौटे, क्या डांस किया; बोले- फेमस हुआ तो मुझे जाने के लिए बोल दिया गया, मानसिक स्थिति पर ठोककर जवाब

IIT Baba Dance Viral Video From MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam News

IIT Baba Dance Viral Video From MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam News

IIT Baba Dance Viral: मीडिया और सोशल मीडिया पर आईआईटी वाले बाबा को लेकर तमाम तरह की टीका-टिप्पणी हो रही है। लेकिन मलंग बनकर घूम रहे IIT बाबा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। महाकुंभ क्षेत्र से जाने के बाद एक बार फिर IIT बाबा की वापसी हो गई है। IIT बाबा महाकुंभ लौट आए हैं। जहां महाकुंभ लौटने के साथ ही बाबा ने महाकुंभ से जाने और अपनी मानसिक स्थिति को लेकर ठोककर जवाब दिया है।

फेमस हुआ तो मुझे जाने के लिए बोल दिया गया

IIT बाबा से जब पूछा गया कि, आप महाकुंभ से कहां चले गए थे? और अब फिर से आए हैं, इस पर बड़ी चर्चा हो रही है। इस पर आईआईटी बाबा ने कहा कि, उन्होंने गलत खबर फैला दी थी। उन्होंने रात को मेरे को वहां से जाने के लिए बोल दिया था। क्योंकि उनको लगा ये फेमस हो गया है। आईआईटी बाबा ने कहा कि, मेरे जाने के बाद उन्होंने जो कुछ भी बोला और कहा कि अज्ञात स्थान पर चला गया है। ये इसलिए कहा गया कि यदि किसी को पता चलेगा कि उन्होंने जाने को कहा है कि तो ये उनके खिलाफ जाएगा।

मानसिक स्थिति पर ठोककर जवाब

IIT बाबा से जब पूछा गया कि, आपकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। तो इस पर बाबा ने कहा कि, बढ़िया है, उठाने दीजिये। मैं मन के बारे समझा रहा हूं कि मन क्या होता है और आप मेरे ही मन और मानसिक स्थिति को एनालाइज कर रहे हो। ये बहुत अच्छा है। कौन सा मनोवैज्ञानिक ऐसा है जो मेरे से ज्यादा मन के बारे में जानकारी रखता है। बाबा ने कहा कि मेरी मानसिक स्थिति का किसी को भी कैसे पता चला? ऐसे कोई भी विज्ञान पता नहीं लगा सकता।

वहीं गुरु को लेकर आईआईटी बाबा ने कहा कि, मैं किसी को गुरु नहीं मानता लेकिन जिससे भी सीखता हूं उसे गुरु बना लेता हूं। बता दें कि, IIT बाबा का कहना है कि अब मैं ग्रहस्थ जीवन में कभी नहीं लौटूँगा। महादेव के रास्ते पर चलकर मुक्ति पाउंगा। IIT बाबा यह भी कहते हैं कि, मैं साधु-संत नहीं हूं। मैं मलंग हूं। IIT बाबा खुद को कल्कि भी कहते हैं। IIT बाबा का नाम मसानी गोरख भी है। वैसे उनका मूल नाम अभय सिंह है और हरियाणा के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें...

IIT बाबा की मानसिक स्थिति अन-बैलेंस हो रही; इंटेलिजेंस लेवल बहुत हाई, कंट्रोल करने की योग्यता नहीं, खुद को शिव-स्वयंभू मान रहे

शिव भक्ति में झूमे IIT बाबा

IIT बाबा के डांस का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह मलंग अंदाज में शिव भक्ति में लीन होकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। IIT बाबा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो नीचे देखा जा सकता है।

 

IITian Baba के पिता ने क्या कहा? जानने के लिए पढ़ें ये खबर