32 सालों से नहाए नहीं 3 फीट वाले ये बाबा; महाकुंभ में कौतूहल बने, लोगों का ध्यान खींच रहे, नाक में नथुनी पहनते, शिवलिंग साथ रखते

Gangapuri Maharaj Chotu Baba MahaKumbh 2025 Sangam Prayagraj Video

Gangapuri Maharaj Chotu Baba MahaKumbh 2025 Sangam Prayagraj Video

MahaKumbh Gangapuri Maharaj: प्रयागराज संगम पर 'पूर्ण महाकुंभ 2025' के लिए देश-दुनिया से लाखों साधु-संतों और संन्यासियों का आगमन जारी है। जहां इस बीच महाकुंभ में सबसे छोटे कद के बाबा की जमकर चर्चा हो रही है। ये बाबा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बाबा का नाम है गंगापुरी महाराज। जिनकी कुल लंबाई 3 फीट 8 इंच है। गंगापुरी महाराज 57 साल के हैं।  


5 सालों से ऊपर ही हवा में उठाए एक हाथ; महाकुंभ 2025 में आए ये बाबा चर्चा में, 12 सालों तक हाथ उठाए रखने की है अटल प्रतिज्ञा

Gangapuri Maharaj Chotu Baba MahaKumbh 2025 Sangam Prayagraj Video

 

छोटू बाबा के नाम से जाने जा रहे गंगापुरी महाराज

गंगापुरी महाराज, जिन्हें महाकुंभ में छोटू बाबा के नाम से भी जाना जा रहा है और लोगों के बीच कौतूहल बने हुए हैं। उन्हें देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। खासकर गंगापुरी महाराज के इंटरव्यू के लिए मीडिया के लोगों का तांता लगा है। गंगापुरी महाराज असम से प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे हैं। गंगापुरी महाराज अपना संबंध जूना अखाड़ा से बताते हैं।

Gangapuri Maharaj Chotu Baba MahaKumbh 2025 Sangam Prayagraj Video

Gangapuri Maharaj Chotu Baba MahaKumbh 2025 Sangam Prayagraj Video

 

32 सालों से नहाए नहीं 3 फीट वाले ये बाबा

गंगापुरी महाराज के बारे में एक और विशेष बात यह है कि, उन्होंने करीब 32 सालों से स्नान नहीं किया है। यानि वह 32 सालों से नहाये नहीं हैं। अजीब बात यह है कि, वह महाकुंभ में भी स्नान नहीं करेंगे। उनका कहना है कि, वह महाकुंभ में आए जरूर हैं मगर वह स्नान यहां भी नहीं करेंगे। स्नान के नाम पर उनकी जटा पर मां गंगा की एक बूंद जरूर डाली गई है।

Gangapuri Maharaj Chotu Baba MahaKumbh 2025 Sangam Prayagraj Video

Gangapuri Maharaj Chotu Baba MahaKumbh 2025 Sangam Prayagraj Video

 

संकल्प पूरा होने पर ही नहायेंगे

गंगापुरी महाराज का कहना है कि, उन्होंने यहां पहले ही बता दिया है कि वह नहाते नहीं है। क्योंकि उन्होंने एक संकल्प लिया हुआ है। जब उनका संकल्प पूरा हो जाएगा तो वह उज्जैन क्षिप्रा नदी में स्नान करेंगे और असम में कमाख्या निकल जाएँगे। हालांकि, गंगापुरी महाराज यह नहीं बताते हैं कि उनका संकल्प क्या है। उनका कहना कि, भगवान भी अगर आकर पूछें तो भी वह अपना संकल्प नहीं बताने वाले।

Gangapuri Maharaj Chotu Baba MahaKumbh 2025 Sangam Prayagraj Video

 

साधु-संतों और महापुरुषों के दर्शन के लिए आए

गंगापुरी महाराज का कहना है कि, वह महाकुंभ में स्नान नहीं करेंगे। वह यहां साधु-संतों और महापुरुषों के दर्शन के लिए आए हैं। यहां आने वाले लोगों को देखने आए हैं। वह दुनिया के कल्याण की कामना रखते हैं। जब गंगापुरी महाराज से कहा गया कि आप नहाते नहीं है जबकि स्वच्छता सबसे जरूरी है तो उन्होंने कहा कि, हम स्वच्छ ही हैं, कहां से गंदे दिख रहे हैं।

Gangapuri Maharaj Chotu Baba MahaKumbh 2025 Sangam Prayagraj Video

 

छोटी सी शिवलिंग और त्रिशूल साथ रखते

गंगापुरी महाराज अपने साथ हमेशा और हर पल हर स्थिति में एक छोटी सी शिवलिंग और त्रिशूल साथ रखते हैं। कहते हैं कि, गुरु जी ने यह शिवलिंग दिया है, इसलिए वह साथ रखते हैं। उनका पहनावा भी उनके गुरु ने दिया है। वह नाक में नथुनी पहने हुए हैं। गंगापुरी महाराज ने 9 साल की उम्र में दीक्षा ले ली थी। उनके गुरु राजपुरी महाराज हैं।  

Gangapuri Maharaj Chotu Baba MahaKumbh 2025 Sangam Prayagraj Video

वीडियो

 

महाकुंभ में अरबपति महिला का तप चर्चा में; साध्वी बनकर साधना, विदेशी नाम लॉरेन से बदलकर 'कमला' रखा, स्वामी कैलाशानंद ने दिया गोत्र

महाकुंभ 2025 पर पूरी खबर...

महाकुंभ का विहंगम नजारा; जैसे तारों से चमकता आसमान धरती पर उतर आया हो, अलौकिक माहौल देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें