महाकुंभ में साध्वी की तरह रहेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल; Apple को-फाउंडर की अरबपति वाइफ़ का संगम में कल्पवास भी
Apple Steve Jobs wife Laurene Powell in MahaKumbh Mela 2025 Prayagraj Sangam
MahaKumbh Apple Laurene Powell: प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर आयोजित 'पूर्ण महाकुंभ' 2025 में जहां देशभर से लाखों साधू-संत शामिल हो रहे हैं तो वहीं देश-दुनिया से लाखों भक्त और भगवान के साधक भी कुंभ में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा देश-विदेश से बड़ी-बड़ी हस्तियां भी पवित्र महाकुंभ में शरीक होने आ रही हैं। आने वाले VVIP लोगों में ऐसा ही एक नाम शामिल है एप्पल के को-फाउंडर रहे दिवंगत स्टीव जॉब्स (Apple Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पॉवेल का।
लॉरेन पॉवेल के महाकुंभ 2025 में शामिल होने को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि, स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी से महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगी। इसके बाद लॉरेन पॉवेल महाकुंभ में लगभग 2 सप्ताह तक साध्वी की तरह रहेंगी। लॉरेन महाकुंभ में 29 जनवरी तक रहने वाली है, इस दौरान वह (Laurene Powell Jobs) संगम में डुबकी लगाएंगी और संगम की रेती पर कल्पवास और तप करेंगी। साथ ही साधू-संतों का सानिध्य भी लेंगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Apple के सह-संस्थापक रहे स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार हैं। अरबपति कारोबारी लॉरेन संगम कल्पवास में साधुओं की संगत में सादगीपूर्ण जीवन गुजारेंगी। बताया जाता है कि, दिवंगत पति स्टीव जॉब्स की तरह ही लॉरेन भी हिंदू और बौद्ध धर्म से खास जुड़ाव रखती हैं। लॉरेन का हिंदू धर्म से खास लगाव है। याद रहे कि, स्टीव जॉब्स बाबा नीम करौली के बड़े भक्त थे और कहा जाता है कि उन्हें एप्पल कंपनी के लिए यहीं से दिशा मिली और वह सफल हुए।
144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग
प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।
महाकुंभ का विहंगम नजारा ऐसा, आंखें फटी रह जाएं
महाकुंभ, विश्व का सबसे अद्भुत और सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। ये अनंत परंपराओं, आस्था की अमूल्य धरोहर और आध्यात्मिक यात्रा की एक आकर्षित झलक है। प्रयागराज संगम पर इस महाकुंभ महापर्व (MahaKumbh Mela 2025) की सभी तैयारियां इस कदर की गईं हैं कि महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को अनुभव किए बिना कोई रह ही नहीं सकता है। वास्तव में मां गंगा, यमुना और सरस्वती के इस पवित्र अमृत संगम पर महाकुंभ का विहंगम नजारा देखते ही बन रहा है।
महाकुंभ 2025 पर पूरी खबर...
आजाद भारत का पहला कुंभ