MahaKumbh Snan Video: कुंभ में नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो बनाए; इंटरनेट पर अपलोड कर बेचे, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर

कुंभ में नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो बनाए; इंटरनेट पर अपलोड कर बेचे, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर, अभी कई और अरेस्ट होंगे

MahaKumbh Sangam Women Snan Video Controversy Now Three Arrest News

Mahakumbh Women Snan Video Controversy Now Three Arrest News

MahaKumbh Snan Video Controversy: आज के समय में क्या हो गया है लोगों को, हमारे युवाओं को। उनकी मानसिकता इतनी सड़ गई है कि वे कुंभ में नहाती महिलाओं को भी नहीं बख़्श रहे हैं। आस्था के इस पवित्र स्थान पर वह अश्लील हरकत करने पर उतारू हैं। दरअसल, कुंभ में नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं के निजी और आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए हैं।

जिसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर बेचे गए। इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम समेत अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये वीडियो डाले गए और इनकी अलग-अलग कीमत लगाई गई। शातिर आरोपी ऐसे वीडियो बनाकर और बेचकर पैसे कमा ही रहे थे कि पुलिस को इस नेक्सस के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस और साइबर की टीमें तेजी से सक्रिय हो गईं।

जहां इसी कड़ी में अब पुलिस ने 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि, प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करती और कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो-फोटो अपलोड करने और बेचने के आरोप में चंद्रप्रकाश फूलचंद, प्रज्जवल अशोक तेली और प्रज राजेंद्र पाटिल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया तीनों आरोपी ऐसे वीडियो बेचकर पैसा कमा रहे थे। गुजरात की क्राइम ब्रांच ने इन्हें पकड़ा है।

MahaKumbh Sangam Women Snan Video Controversy Now Three Arrest News

दरअसल, इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस देशभर की पुलिस के साथ संपर्क में है। हर जगह महिलाओं के वीडियो बेचे जाने की जानकारी दे दी गई है। इसलिए हर जगह और हर तरह से ऐसे आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। आने वाले समय में और भी शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे। ये जो भी हुआ है ये बेहद संवेदनशील और गम्भीर मामला है। यह मामला सामने आने के बाद महिलाएं भी डरी हुई हैं।

वीडियो खरीदने वालों पर भी होगी कार्रवाई

DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा- संगम स्नान करने आईं महिलाओं की निजता का हनन करते हुए उनके कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर पर अपलोड किए गए और बेचे गए। जब इस बारे में जानकारी मिली तो इसके लिए तत्काल अलग से टीमें बनाई गईं हैं। सभी की अरेस्टिंग तय की जाएगी। ये बेहद गिरी हुई मानसिकता का काम है और ये किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

DIG Vaibhav Krishna ने कहा कि, 100 से ज्यादा सोशल मीडिया हैंड्लस के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। कई हैंड्लस पर FIR दर्ज कर ली गई है। लगातार ऐसे सोशल मीडिया हैंड्लस और URLs को ट्रेस किया जा रहा है. जिन पर महिलाओं के वीडियो अपलोड करके बेचे जा रहे हैं। यह गंभीर अपराध है, हमारी टेक्निकल टीम ऐसे एकाउंट्स के Real stake holders तक पहुंच रही है। सोशल मीडिया की कंपनी से भी मदद ली जा रही है। फोटो-वीडियो के खरीदारों को भी जेल भेजा जाएगा।

कुंभ ही नहीं इन जगहों से भी लिए जा रहे महिलाओं के वीडियो

रिपोर्ट्स आ रहीं हैं कि, कुंभ ही नहीं कई और सार्वजनिक जगहों से भी महिलाओं के वीडियो-फोटो लिए जा रहे हैं और उन्हें बेचने का खेल चल रहा है। बताया जाता है कि, कई अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन, लेबर रूम, X Ray, ECG, CT स्कैन, फिजियोथेरेपी के दौरान के वीडियो लेकर उनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। कई अस्पतालों के CCTV हैक करने का शक भी है।

यहां तक कि, मॉल्स, पार्लर और स्पा से महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर बेचे जा रहे हैं। इसके लिए पूरा एक नेक्सस तैयार है। जो इस काम को अंजाम दे रहा है। सार्वजनिक तौर से इस्तेमाल किए जाने वाले टॉयलेट-बाथरूम से भी महिलाओं के वीडियो लीक किए जा रहे हैं। यह सब कुछ होना बेहद चिंता का विषय बना हुआ है।