MahaKumbh Viral Video: रेलवे अधिकारी ने पूछा- किसने कहा बिना टिकट जाना है; महिला यात्री का जवाब- नरेंद्र मोदी

रेलवे अधिकारी ने पूछा- किसने कहा बिना टिकट जाना है; महिला यात्री का जवाब- नरेंद्र मोदी, आखिर DRM को भी वापस ही जाना पड़ा

MahaKumbh Viral Video News

MahaKumbh Viral Video News Prayagraj Sangam Snan 2025

MahaKumbh Viral Video News: महाकुंभ संगम स्नान के लिए देशभर से लोग जा रहे हैं। जहां ऐसे में ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखी जा रही है। यहां तक की रेलवे स्टेशनों का ये हाल है कि, वहां पैर रखने की जगह नहीं मिल रही। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें जब बक्सर स्टेशन पर DRM ने महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से टिकट की जांच की और उनके पास टिकट नहीं मिला।

इसके बाद DRM ने जब यात्रियों से पूछा कि किसने कहा बिना टिकट जाना है आपको? इसके जवाब में DRM को जो सुनने को मिला। उस जवाब ने डीआरएम को भी हैरान कर दिया। दरअसल, जवाब में छूटते ही एक महिला यात्री ने नरेंद्र मोदी का नाम ले दिया। महिला ने कहा कि, उन्होंने कहा है कि, टिकट हो न हो लेकिन जाकर प्रयागराज महाकुंभ में नहा लो। आखिर में DRM को उल्टे पांव वापस ही जाना पड़ा।

हालांकि, रेलवे का कहना है कि महाकुंभ मेले या किसी अन्य मौके पर मुफ्त यात्रा का कोई नियम नहीं है। फिलहाल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

वीडियो