MahaKumbh 2025 Profit: महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

MahaKumbh 2025 se kitna Financial Profit ho rha

MahaKumbh 2025 se kitna Financial Profit ho rha hai

MahaKumbh 2025 Financial Profit: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित 'महाकुंभ 2025' में लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। देश के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों से भी लोग प्रयाग पहुंचे हैं और संगम क्षेत्र में पवित्र डुबकी लगाई है। वहीं इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने इस 'महाकुंभ' को भव्य और आकर्षित बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी भी की। जिसमें काफी पैसा खर्च हुआ। जहां महाकुंभ पर खर्च हुए करोड़ों रुपयों को लेकर कई सवाल खड़े हुए। कितना पैसा खर्चा हुआ इसका आंकड़ा मांगा गया।

वहीं साथ ही खर्च के अलग-अलग आंकड़े भी सामने आए। लेकिन अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद 'महाकुंभ 2025' पर पूरे खर्च की जानकारी दी है और केवल खर्च के बारे में ही नहीं बताया है बल्कि ये भी बता दिया है कि कितना खर्च करके सरकार और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होने जा रहा है। सरकारी खजाने में कितनी कमाई हो रही है। सीएम योगी ने जानकारी दी है कि, 'महाकुंभ 2025' से सरकार को 3 लाख करोड़ की कमाई होने जा रही है।

महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मेरा मानना है कि प्रयागराज महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अकेली अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि होने जा रही है, जो लोग उंगली उठाते हुए कह रहे हैं कि महाकुंभ पर 5,000-6,000 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। वे सवाल उठाते हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि यह राशि केवल कुंभ पर नहीं बल्कि प्रयागराज शहर के जीर्णोद्धार और विकास पर खर्च की गई है। योगी ने बताया कि, 'महाकुंभ 2025' के आयोजन पर कुल 1500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि, अगर महाकुंभ पर 1500 करोड़ रुपये खर्च करके बदले में अगर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ का लाभ होता हो तो मुझे लगता है कि ये उत्तर प्रदेश के नौजवानों के लिए, यहां की जनता के लिए और नए भारत के लिए अत्यंत उपयुक्त है। इससे प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे विकास को दिशा को नई गति मिलेगी। यह महाकुंभ भारत के नए ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित होगा।

अब तक 50 करोड़ लोग महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके

सीएम योगी ने जानकारी दी है कि, अब तक 50 करोड़ लोग महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि, भारत की लगभग आधी आबादी महाकुंभ पहुंची है और आगे भी लोगों के पहुंचने का सिलिसला जारी है। सीएम योगी ने कहा कि, सैकड़ों वर्षों से दबी हुई भावनाओं एवं आस्था को एक नया सम्मान प्रयागराज में मिल रहा है। दरअसल, सीएम योगी ने कहा कि, भारत में 140 करोड़ की आबादी है। इसमें 110 करोड़ की आबादी सनातन धर्मावलंबी है। वास्तविक अर्थों में भारत की लोक आस्था का यह अमृतकाल है।

13 जनवरी से शुरू हुआ था प्रयागराज महाकुंभ

इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है, जो कि 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है. तीर्थराज प्रयागराज में आस्था और अध्यात्म के महासंगम 'महाकुंभ' का नजारा और श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय है। महाकुंभ में आस्था और निष्ठा का अद्भुत जनसैलाब जिस कदर देखा जा रहा है। उससे ऐसा साफ प्रतीत होता है कि, तीर्थराज प्रयाग सनातनी आस्था की एकता का उद्घोष कर रहा है।

यह भी ...

मौत को छू के टक से वापस आने का VIDEO; समुद्र में बोट समेत व्यक्ति को निगल गई व्हेल फिर.. देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश