MahaKumbh 2025: महाकुंभ का विहंगम नजारा; जैसे तारों से चमकता आसमान धरती पर उतर आया हो, यहां अलौकिक माहौल देखें

महाकुंभ का विहंगम नजारा; जैसे तारों से चमकता आसमान धरती पर उतर आया हो, अलौकिक माहौल देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam Night View Photos Video Update

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam Night View Photos Video Update

MahaKumbh 2025: प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।

महाकुंभ का विहंगम नजारा ऐसा, आंखें फटी रह जाएं

महाकुंभ, विश्व का सबसे अद्भुत और सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। ये अनंत परंपराओं, आस्था की अमूल्य धरोहर और आध्यात्मिक यात्रा की एक आकर्षित झलक है। प्रयागराज संगम पर इस महाकुंभ महापर्व (MahaKumbh Mela 2025) की सभी तैयारियां इस कदर की गईं हैं कि महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को अनुभव किए बिना कोई रह ही नहीं सकता है। वास्तव में मां गंगा, यमुना और सरस्वती के इस पवित्र अमृत संगम पर महाकुंभ का विहंगम नजारा देखते ही बन रहा है।

महाकुंभ के अलौकिक माहौल को देख फटी की फटी रह जा रहीं हैं। एक तरफ जहां दिन में महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता लुभा रही है तो वहीं रात में महाकुंभ की रौनक ऐसी लगती है जैसे तारों से चमकता आसमान धरती पर उतर आया हो। महाकुंभ सफ़ेद रोशनी में नहा उठा हो। बहराल, महाकुम्भ (MahaKumbh Mela 2025) का पूरा दृश्य नयनाभिराम है। यानि नजरों को वहीं एक टक थाम देने वाला। महाकुंभ से लगातार कई अद्भुत तस्वीरें सामने आ रहीं हैं। जो मन को मोह ले रहीं हैं और संगम पहुंचने की व्याकुलता बढ़ा रहीं हैं।

महाकुंभ 2025 की टेंट सिटी का दृश्य कमाल

प्रयागराज में संगम की रेती पर तंबुओं का शहर बस चुका है। यानि महाकुम्भ-2025 में साधू-संतों और लोगों के लिए टेंट सिटी बनाई गई है। रात में इस टेंट सिटी की विहंगम छटा देखते ही बनती है। संगम किनारे दूर-दूर तक कई एकड़ में कई किलोमीटर टक टेंट सिटी देखी जा सकती है। महाकुंभ 2025 की टेंट सिटी का दृश्य कमाल दिखता है। टेंट सिटी में सभी तरह की सुविधाएं हैं। उत्तर प्रदेश सरकार देख रेख कर रही है। सरकार के पर्यटन विभाग की साइट पर जाकर टेंट कैंप की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।

झिलमिल सितारों सा ये नजारा पेरिस, इटली, फ्रांस का नहीं, अपने प्रयागराज का है ...

 

महाकुंभ में धूनी रमाए बैठे हैं साधू-संत

महाकुंभ 2025 के लिए साधू-संतों और संन्यासियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। विभिन्न अखाड़ों और संप्रदायों के साधू-संत प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ संगम भूमि पर इनके शिविर सज चुके हैं और नगर भ्रमण के साथ साधू-संतों का महाकुंभ छावनी में प्रवेश हो रहा है। जो साधू-संत पहुंचे चुके हैं वो धूनी रमाए बैठे हैं। विभिन्न साधू-संतों के अलावा नागा साधू और अघोरी भी महाकुंभ 2025 के लिए वहां मौजूद हैं। वहीं महाकुंभ में कई संत ऐसे आए हैं जो अपने अनोखे अंदाज के लिए भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam Night View Photos Video Update

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

 

महाकुंभ 2025 में लाइटिंग ड्रोन शो

महाकुंभ 2025 (MahaKumbh Mela 2025) में इस बार लाइटिंग ड्रोन शो भी है। जिसमें संगम पर खुले आसमान की ओट में भव्य और मनोरम नजारा दिखने वाला है। करीब 2000 ड्रोन्स से आसमान में भगवान और संतों की कई भक्तिपूर्ण आकृतियां बनाईं जा रहीं हैं। ये आकृतियां कुंभ की भव्यता और बढ़ा रहीं हैं। रात के समय इन आकृतियों के चलते महाकुंभ की भव्यता और निखर जाती है। आप नीचे ये देख ही रहे होंगे।

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam Night View Photos Video Update

 

इस बार डिजिटल भी है महाकुंभ 2025

महाकुंभ 2025 की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण की गईं हैं। इस बार महाकुंभ 2025 दिव्य और भव्य होने के साथ-साथ डिजिटल भी है। इसलिए इस महाकुंभ को टैग भी दिया गया है- 'दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ 2025'। बता दें कि, महाकुंभ क्षेत्र को यूपी का एक स्पेशल जिला घोषित किया गया है. जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था तो चौकस रहे ही साथ ही सभी तैयारियां भी अच्छे से हो सकें। महाकुंभ जिले में 50 से ज्यादा थाने बनाए गए हैं। इसके अलावा डिजिटल महाकुंभ का मतलब है कि, पूरा महाकुंभ परिसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI से लैस रखा गया है।

एक तरफ जहां प्रशासनिक व्यवस्था में सरकार के बड़े आला अफसर अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस के कड़क मिजाज डीजीपी प्रशांत कुमार खुद पूरी निगरानी कर रहे हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार के अनुसार, पूरा महाकुंभ परिसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI से लैस है। महाकुंभ क्षेत्र में एआई संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लोगों के लिए आने-जाने की सुविधा के लिए भी एआई का प्रयोग किया गया है। उन्हें इसके जरिये डिजिटल तौर से मैप के साथ महाकुंभ में कहां क्या है, इसकी सारी जानकारी मिलेगी।

महाकुंभ 2025 के लिए 7 चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि, महाकुंभ को लेकर मोबाइल एप और वैबसाइट भी लॉंच की गई है। जिसकी मदद से लोग आसानी और सुविधाजनक तरीके से महाकुंभ का अद्भुत आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा किसी के खो जाने पर डिजिटली खोया-पाया केंद्र भी काम करेंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि, आस्था, श्रद्धा और संस्कृति का दिव्य स्वरूप महाकुंभ 2025 सुरक्षा के साथ साकार हो। इसके लिए 7 चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। महाकुंभ में यूपी पुलिस के अलावा सेना, पैरामिलिट्री फ़ोर्स, एटीएस, एनएसजी के लगभग 50 हजार जवान तैनात रहेंगे। लोगों के बीच बिना वर्दी के जवान भी तैनात किए जाएंगे।

ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए निगरानी

महाकुंभ में अत्याधुनिक हथियारों के साथ खतरनाक एटीएस, एनएसजी के कमांडों कड़ी निगरानी रखेंगे। इसके अलावा ऊपर आसमान से भी ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए भी कुंभ क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा पानी में सुरक्षा के मद्देनजर भी जवानों की तैनाती की जाएगी। जल-थल और नभ तीनों ओर से महाकुंभ की सुरक्षा चाक-चौबंद की जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि, महाकुंभ 2025 को लेकर यहां तैनात होने वाले सभी जवानों की स्पेशल ट्रेनिंग कराई गई है। महाकुंभ क्षेत्र में एक संयुक्त कमांड सेंटर बनाया गया है।

महाकुंभ 2025 के लिए 200 करोड़ के उपकरण खरीदे गए

डीजीपी ने जानकारी दी कि, लोगों को डूबने से बचाने के लिए तैराक तैनात किए गए हैं। मौके पर NDRF और SDRF की टीमें भी अलर्ट रखी गईं हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया था कि, महाकुंभ 2025 के लिए 200 करोड़ के उपकरण खरीदे गए हैं। ये उपकरण महाकुंभ 2025 में आकस्मिक हादसों की रोकथाम के लिए हैं। वॉटर ड्रोन भी पानी के अंदर छोड़े जाएंगे। जिससे किसी भी प्रकार से पानी के अंदर कोई गलत हरकत नहीं हो पाएगी। इसके अलावा ईथर ड्रोन, ऐंटी ड्रोन भी महाकुंभ 2025 में सक्रिय किए गए हैं।

महाकुंभ 2025 में साइबर एक्स्पर्ट्स रहेंगे सक्रिय

डीजीपी ने बताया था कि, महाकुंभ 2025 में भाग लेने वाले लोगों को साइबर ठगों से बचाने के लिए भी हम कई बड़े और प्रभावी कदम उठा रहे हैं। हमने इसके लिए भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों की भी मदद ली गई है। केंद्र सरकार के साइबर एक्स्पर्ट्स पूरी नजर रखेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से साइबर एक्स्पर्ट्स महाकुंभ 2025 में तैनात किए गए हैं। महाकुंभ 2025 पर साइबर अटैक न हो और लोग भी ठगों के जाल में न फंसे। इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। डीजीपी के अनुसार, इस महाकुंभ 2025 में पिछले महाकुंभ से लगभग 40% ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

 

महाकुंभ 2025 में करीब 50 करोड़ लोग आएंगे!

महाकुंभ 2025 में करीब 50 करोड़ लोगों के आने का अनुमान रखा गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कहा था कि, हम उम्मीद कर रहे हैं कि, देश-दुनिया के करीब 40 से 50 करोड़ लोग महाकुंभ 2025 में आएंगे। लेकिन हमने 90 करोड़ लोगों के आने की तैयारी कर रखी है। इसके अलावा हमें उम्मीद है कि, शाही और शुभ स्नान के 1 दिन में लगभग 6 करोड़ लोग संगम में स्नान करने वाले हैं, मगर हमने 10 करोड़ लोगों के स्नान की तैयारी की है। योगी ने कहा कि, संगम पर कई किलोमातर लंबे घाट बनाए गए हैं। जिससे सभी लोग आराम से संगम (MahaKumbh 2025) में पवित्र डुबकी लगा पाएंगे।

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam Night View Photos Video Update

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam Night View Photos Video Update

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam Night View Photos Video Update

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam Night View Photos Video Update

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam

MahaKumbh 2025 Prayagraj Sangam