Mahabharat Arjun and Anil Vij Meets

महाभारत के 'अर्जुन' की हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात, VIDEO; मिलते ही पैर छुए, बोले- आप मेरे लिए फूल लाए हैं...

Mahabharat Arjun and Anil Vij Meets

Mahabharat Arjun and Anil Vij Meets

Mahabharat Arjun and Anil Vij Meets: बीआर चोपड़ा (B.R.Chopra) द्वारा निर्मित 'महाभारत' (Mahabharat) में 'अर्जुन' का उम्दा किरदार निभाने वाले फिरोज खान (Actor Firoz Khan) ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की है| फिरोज खान आज गृह मंत्री विज के आवास पहुंचे| जहां विज ने भी अपने आवास के बाहर खड़े रहकर फिरोज खान का दिलीय स्वागत किया| क्योंकि यह एक दोस्त की एक दोस्त से मुलाकात जो थी|

पैर छुए, आप मेरे लिए फूल लाए हैं...

बतादें कि, जब 'अर्जुन' यानि फिरोज खान गृह मंत्री विज के आवास पहुंचे तो इस दौरान विज ने उन्हें फूलों का एक गुलदस्ता भेंट किया| विज के गुलदस्ता भेंट करने पर फिरोज खान ने चौंकते हुए एक हंसीनुमा प्रतक्रिया में कहा कि ''अरे आप मेरे लिए फूल लाए हैं.. कमाल है....'' इसके बाद फिरोज खान  ने विज को जोरों से गले लगा लिया|

दोनों में हुई बैठक

इधर, स्वागत के बाद गृह मंत्री अनिल विज अपने दोस्त फिरोज खान को आवास के अंदर ले गए और बैठक कर तमाम चर्चाएं कीं| विज ने कुछ अपनी सुनाईं और फिरोज खान ने कुछ अपनी| बताया जाता है कि, इस दौरान दोनों के बीच कई सार्वजनिक और अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई|

Mahabharat Arjun and Anil Vij Meets
Mahabharat Arjun and Anil Vij Meets

फिरोज खान की पहचान अब 'अर्जुन' ही है

बतादें कि, फिरोज खान ने जबसे बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित 'महाभारत' में 'अर्जुन' का किरदार निभाया है तबसे उनकी पहचान 'अर्जुन' ही हो गई है| उन्हें 'अर्जुन' ही बुलाया जाता है| आश्चर्य की बात है कि उन्हें असली नाम से लोग कम जानते भी हैं और कम बुलाते भी हैं| बीआर चोपड़ा की यह 'महाभारत' लोगों के बीच बहुत ज्यादा हिट हुई थी| आजतक इस 'महाभारत' को कोई नहीं भूल पाया है| अभी भी लोग इसी 'महाभारत' को पसंद करते हैं और देखते हैं|

Mahabharat Arjun and Anil Vij Meets
Mahabharat Arjun and Anil Vij Meets