Magic Show Inauguration: समाजसेवी काका असीर ने किया मैजिक शो का उद्घाटन
Magic Show Inauguration: समाजसेवी काका असीर ने किया मैजिक शो का उद्घाटन
कालांवाली (विनोद अरोड़ा): Magic Show Inauguration: वीरवार को स्थानीय धर्मशाला में विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट कृष्णा का शो शाम 7 बजे से शुरू किया गया। मुख्य रूप से पहुंचे शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी काका असीर ने रिबन काटकर शो का शुभारंभ किया। जादूगर सम्राट कृष्णा ने इंद्रजाल। वाटर ऑफ इंडिया, जादूगर का गायब होंना व उसकी जगह पर लड़की का डब्बे में से निकलना के जादू दिखा कर दर्शकों की मन्त्रमुग्ध किया। जादूगर कृष्ना ने बताया की जादू कला को विश्व के प्राचीन भारत के मनीषियों की देन है। आज यह कला उपेक्षित है और इसे केवल कुछ गिने-चुने जादूगरों के कारण ही है। जादू जैसे महान कला जीवित बची हुई है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जादू कला का राष्ट्रीय कला घोषित करके संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि कि जादू कला को चमत्कार अथवा सिद्धियों के रूप में प्रचारित कर के भोले-भाले लोगों का शोषण करने वाले ढोंगियों की पोल खुलनी चाहिए।इस मौके पर काका असीर पूर्व प्रधान आढ़ती एसोसिएशन, सुख राम जी, इंद्रजीत, करन गर्ग, हैप्पी मास्टर सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे.