मध्य प्रदेश में BJP ने चौंकाया; मोहन यादव होंगे MP के नए सीएम, शिवराज गए... जानिए सब
Madhya Pradesh BJP New CM Mohan Yadav Latest News Update
MP New CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के नए सीएम का ऐलान हो गया है और बीजेपी ने सबको चौंका दिया है। बीजेपी ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश का सीएम बनाया है। विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। बताया जा रहा है कि, शिवराज सिंह चौहान ने सीएम के लिए मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव बैठक में रखा था। जहां मोहन यादव के नाम का सभी ने समर्थन किया।
मोहन यादव के बारे में
मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से 3 बार के विधायक हैं और वह शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पिछली सरकार में मंत्री भी रहे हैं। मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी और खास माने जाते हैं। वहीं एक और खास बात यह है कि संघ परिवार (RSS) के भी मोहन यादव करीबी हैं। मोहन यादव का संघ परिवार से जुड़ाव रहा है। मोहन यादव को तेज-तर्रार और आक्रामक अंदाज के नेता के रूप में देखा जाता है।
मोहन यादव की चर्चा भी नहीं थी
मध्य प्रदेश के नए CM को लेकर जो दावेदार थे उनमें मोहन यादव की चर्चा भी नहीं थी लेकिन बीजेपी ने मोहन यादव को सीएम ऐलान कर सियासी बम फोड़ दिया और लोगों को भी दंग कर दिया। बता दें कि, एमपी सीएम को लेकर जिन दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे उनमें प्रमुख नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और शिवराज सिंह चौहान का नाम खूब चर्चा में था। वहीं इन नामों के अलावा कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी चर्चित था और इसके अलावा एक अन्य फार्मूले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने की चर्चा थी। लेकिन सारी की सारी तस्वीर पलट गई।
नए चेहरे की चर्चा जरूर थी
हालांकि, इस बात की चर्चा बहुत ज्यादा थी कि बीजेपी हाईकमान इस बार मध्य प्रदेश में किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकता है। और ऐसा ही हुआ। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के सामने वो सीएम लाकर खड़ा कर दिया। जिसके बारे में कोई सोच नहीं रहा था। मालूम रहे कि, मध्य प्रदेश सीएम के चुनाव के लिए बीजेपी हाईकमान ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। हाईकमान ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, भाजपा सांसद के लक्ष्मण और पार्टी नेता आशा लकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर एमपी भेजा था। जहां इन्हीं पर्यवेक्षकों की मौजूदगी बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई और एमपी के नए सीएम का ऐलान कर दिया गया।
नाम का ऐलान करने से पहले फोटो सेशन
बता दें कि, बीजेपी के भोपाल स्थित केंद्रीय कार्यालय पर विधायक दल की बैठक से पहले फोटो सेशन हुआ। पर्यवेक्षकों और सभी विधायकों का फोटो सेशन किया गया। इसके बाद विधायक दल की बैठक शुरू हुई और फिर जाके एमपी के नए सीएम का ऐलान हुआ।
BJP ने मध्य प्रदेश में 163 सीटें जीतीं
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में इस बार बंपर जीत दर्ज की है। पार्टी को 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर जीत मिली है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इस बार अपने 7 सांसद भी चुनाव मैदान में उतारे थे। चुनाव में बीजेपी के 5 सांसद जीते और 2 हार गए।