माधवी दुबे चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की सबसे कम उम्र की 18 साल 7 महीने की प्रदेश महासचिव का चुनाव जीती
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

माधवी दुबे चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की सबसे कम उम्र की 18 साल 7 महीने की प्रदेश महासचिव का चुनाव जीती

Youngest of Chandigarh Youth Congress

Youngest of Chandigarh Youth Congress

Youngest of Chandigarh Youth Congress: चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के चुनाव के नतीजे आने के बाद माधवी दुबे युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव नियुक्त हुई। माधवी दुबे पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे की बेटी है जन्म से ही राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हैं। वह वकालत की पढ़ाई कर रही है। माधवी अब तक की युवा कांग्रेस के चुनाव में सबसे कम उम्र की प्रदेश महासचिव पद का चुनाव जीती है। 

माधवी ने बताया कि युवा कांग्रेस से जुड़ने का लक्ष्य शहर की युवतियां की भागीदारी को सुनिश्चित करना और युवकों की सुरक्षा को लेकर शहर में कार्य करना और जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जी ने देश भर में न्याय यात्रा निकाली उससे प्रेरित होकर मैं युवा कांग्रेस से जुड़ी। 

उन्होंने कहा की जिन्होंने मुझे मतदान देकर जिताया है उनका और पार्टी के शीश नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं । 
शहर भर में युवतियों को राजनीति में सक्रिय करना और युक्तियां की भागीदारी को सुनिश्चित करना ही मेरा लक्ष्य रहेगा। क्योंकि युवा देश  और समाज का भविष्य होते हैं इसलिए उन्हें राजनीति के क्षेत्र में लाने के लिए मैं प्रोत्साहित करूंगी। पार्टी हाई कमान जो भी जिम्मेदारी मुझे देंगी मैं उसे जिम्मेदारी को पूरा रूप से निभाऊंगी।

यह भी पढ़ें:

चंडीगढ़ में नग्न लाश मिलने से हड़कंप; पानी में मृत पड़ा था 13 साल का बच्चा, बदन पर कोई कपड़ा नहीं, घर नहीं लौटने पर तलाश हुई

कुमाऊँ सभा रजि० चंडीगढ़ की आम सभा प्रधान मनोज रावत के अध्यक्षता में हुई

चण्डीगढ़ की फुटपाथ साइकिल एंड रेहडी फड़ी वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने सत्य पाल जैन को ज्ञापन सौंपा