डेंगू के बारे किया जागरूक, घंटों में प्लेटलेटस बढ़ाने के तरीके बताए; पढ़ें क्या है उपचार
- By Vinod --
- Wednesday, 20 Sep, 2023
Made aware about dengue, told ways to increase platelets within hours
Made aware about dengue, told ways to increase platelets within hours- करनाल (शैलेंद्र जैन)। आजकल डेंगू का प्रकोप काफी फैल चुका है। रोजाना डेंगू के केस आ रहे हैं। लोगों में डेंगू को लेकर इस कदर दहशत है कि वह इधर उधर इलाज के लिए भटकते रहते हैं और कई बार सही समय पर सही इलाज न मिलने के कारण जान पर भी बन आती है। इन्हीं सब विषयों को लेकर बुधवार को मंगलसेन ऑडिटोरियम में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महाबीर दल अस्पताल के सामने स्थित चावला मेडिकल हॉल की ओर से डाक्टरों ने लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में चावला मेडिकल की ओर से डा. पवन शर्मा व नरेश चावला ने बताया अब डेंगू के मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है। अब एक ऐसी आयुवेॢदक दवा इजाद की गई हो जो घंटों में डेंगू का खात्मा कर देगी और हर घंटे में मरीज के प्लेटलेटस बढ़ते दिखाई देंगे। इसको पूरे आयुवेॢदक तरीके से इजाद किया गया है और गलोय, पपीते के पत्ते व तुलसी के मिश्रण से बनाई गई है, जिसका तुरंत असर देखने को मिलता है। इस दवाई को चावला मेडिकल हॉल ने इजाद किया है। उन्होंने बताया कि डेंगू में अक्सर मरीज के प्लेटलेटस नीचे गिर जाते हैं और यदि यह 30 हजार तक पहुंचते हैं तो खतरा बढ़ जाता है।
ऐसे में टेलप्लेट नामक दवाई काफी कारगर सिद्ध हुई है। इसकी तीन खुराक के सेवन से काफी हद तक मरीज को आराम मिल जाता है। उन्होंने बताया कि डेंगू से निजात पाने के लिए काफी सावधानी बरतने की भी जरूरत है। डा. पवन शर्मा व नरेश चावला ने बताया कि यदि सही समय पर सही दवा दी जाए तो मरीज के प्लेटलेटस घंटों में भी बढ़ जाते हैं। कई मरीजों को प्लेटलेटस चढ़ाए जाते हैं, लेकिन उसमें काफी समय लग जाता है।
टेलप्लेट नामक दवाई सीधे प्लेटलेटस बढ़ाने का काम करती है और मरीज के घंटों में प्लेटलेटस बढ़ जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा सेक्टर 16 खेड़ा कालोनी निवासी तनवी के साथ हुआ। उसको डेंगू की शिकायत थी और उसके प्लेटलेटस काफी नीचे आ चुके थे। एक समय में 18 हजार तक उसके प्लेटलेटस गिर चुके थे। ऐसे में उसे टेलप्लेट दवा दी गई और अगले 24 से 48 घंटे उसके प्लेटलेटस 48 हजार को भी पार कर गए थे।
उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक में भरपूर औषधीय गुण हैं। कोरोना काल में भी कई औषधियों से बनी दवाओं से कोरोना पर काबू पाया गया और लोगों ने एलोपेथिक की बजाए आयुर्वेदिक को तरजीह दी।
ये लक्षण दिखें तो रहें सावधान
अचानक तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में गंभीर दर्द ,आँखों के पीछे दर्द, सूजी हुई लिम्फ ग्रंथिया,जी मिचलाना उल्टी करना, खुजली, थकान आदि
इन बातों का ध्यान रखें
भरपूर आराम करके अपने शरीर को मरम्मत के लिए आवश्यक समय दें। इसे आराम से लेने और खुद को आराम करने देने से आपके शरीर को डेंगू वायरस से लडऩे पर ध्यान केंद्रित करने और ताकत हासिल करने में मदद मिलती है।
दर्द निवारक दवाएं
डेंगू बुखार तेज बुखार और बेचैनी पैदा कर सकता है। एसिटामिनोफेन (पैरासिटामोल) जैसी ओवर-द-काउंटर दवाएं बुखार को कम कर सकती हैं और दर्द या बेचैनी को कम कर सकती हैं। एस्पिरिन या इबुप्रोफेन से बचें, क्योंकि वे रक्तस्राव के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन (गंभीर मामलों में) : गंभीर डेंगू के मामलों में प्लेटलेट काउंट में महत्वपूर्ण गिरावट आ सकती है। प्लेटलेट के स्तर को फिर से भरने के लिए प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन आवश्यक हो सकता है, शरीर को थक्का जमाने में मदद करता है और अत्यधिक रक्तस्राव को रोकता है।