मान सरकार बेअदबी मामले के सभी दोषियों को जल्द सजा दिलवाएगी - मलविंदर कंग
मान सरकार बेअदबी मामले के सभी दोषियों को जल्द सजा दिलवाएगी - मलविंदर कंग
...पिछली सरकारों ने अपराधियों को बचाया, अकाली-कांग्रेस के मैच फिक्सिंग के कारण न्याय में हुई देर - मलविंदर कंग
चंडीगढ़, 4 जुलाई
पिछली सरकारों ने अघोषित गठबंधन के तहत एक दूसरे की मदद की और बेअदबी जैसे संगीन मामलों के अपराधियों को सालों तक बचाने का काम किया।
आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कांग्रेस-अकाली सरकार पर दोष लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की मैच फिक्सिंग के कारण इतने सालों तक पूरा पंजाब न्याय के लिए तरसता रहा,लेकिन सिख संगत को इंसाफ नहीं मिल पाया।
कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार बनने के बाद तीन महीने में पंजाब सरकार ने इस केस को कोर्ट में बहुत मजबूती और अच्छे ढ़ंग से लड़ा है। उसी का नतीजा है कि कोर्ट ने आज बहबल कला मामले की जांच रुकवाने और एफआईआर रद्द करवाने के लिए डाली गई पीटिशन को खारिज कर कोर्ट में दाखिल एसआईटी के चालान को रद्द नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय पूरे पंजाब ने देखा था किस तरह से कोर्ट ने कोटकपूरा मामले की जांच रिपोर्ट खारिज कर दी थी, वहीं इस बार जब बहबल कलां मामले में अभियुक्तों ने कोर्ट में पीटिशन लगाई तो कोर्ट ने मान सरकार की दलील को सही ठहराया। इससे साबित होता है कि मान सरकार इस मामले में गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों के लिए साफ नीयत और ईमानदारी से काम कर रही है। हमारी सरकार इस मामले के सभी दोषियों को जल्द सख्त सजा दिलवाकर सिख संगत को न्याय दिलावाएगी।
हमारी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले यह दृढ़ निश्चय किया था की बेअदबी और गोलीकांड की घटनाओं में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढील नहीं होगी। आज फिर साबित हो गया है कि आप की सरकार जो कहती है वह करती है।