Ludhiana Triple Murder Incident| लुधियाना में ट्रिपल मर्डर| लुधियाना में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या| Punjab Triple Murder News
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

पंजाब में सनसनीखेज वारदात; दहल उठा लुधियाना! एक ही परिवार में 3 मर्डर, दूध वाला न आता तो पड़ी रहतीं लाशें

Ludhiana Triple Murder Incident

Ludhiana Triple Murder Incident

Ludhiana Triple Murder Incident: पंजाब के लुधियाना में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां थाना सलेम टाबरी के अंतर्गत न्यू जनकपुरी इलाके में एक ही परिवार के 3 लोगों का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया। परिवार के बेटे-बहू और बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतारा गया है। घर के अंदर ही तीनों की लाशें पड़ी हुईं थीं। इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब एक दूध वाला दूध देने के लिए घर पर पहुंचा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस वारदात को लेकर छानबीन में जुट गई है। तीनों की लाशें पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी हैं।

दूध वाले ने लाशें देखीं तो चिल्ला पड़ा

बताया जाता है जब दूध वाला घर पर पहुंचा तो उसने आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई बाहर नहीं आया। जिसके बाद वह खुद ही अंदर चल गया और इसके बाद उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं हैं। घर के अंदर तीन लाशें पड़ी हुईं थीं। यह देखकर दूध वाला चीखते-चिल्लाते हुए फौरन बाहर भागा। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोग भी इस पूरी वारदात से दहल गए और सूचना पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

वारदात के पीछे लूट की आशंका

फिलहाल तो पुलिस वारदात को लेकर गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। लेकिन शुरुवाती एंगल में यह माना जा रहा है कि, लूट के पीछे यह वारदात की गई है। यानि वारदात के पीछे लूट की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि, बदमाश लूट करने आए होंगे और लूट में नाकाम रहने पर उन्होने परिवार के तीनों लोगों को मार डाला और फिर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- DIG ने खुद का 'खून' किया; पुलिस महकमे में हड़कंप, आत्महत्या से पहले गनमैन से रिवॉल्‍वर मांगी