लुधियाना: घर से कालेज गई छात्रा को बनाया बंधक, पुलिस ने की तलाश शुरू
- By Habib --
- Monday, 01 Aug, 2022
Ludhiana: The student, who went from home to college, was taken hostage, the police started the sear
लुधियाना। College student held hostage: घर से कालेज के लिए गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उसकी तलाश के दौरान पता चला कि युवक ने उसे अगवा कर बंधक बना रखा है। अब थाना सदर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआइ बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान खन्ना के गांव खटड़ा की हीरा कालोनी निवासी गुरबख्श सिंह के रूप में हुई है।
केस दर्ज
पुलिस ने गांव गिल स्थित जनता कालोनी निवासी बलविंदर सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ उक्त केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 28 जुलाई को उसकी 20 वर्षीय बेटी ज्योति घर से माडल टाउन स्थित गुरु नानक कालेज पढऩे के लिए गई थी। मगर वहां से लौट कर वापस नहीं आई। उसकी तलाश के दौरान पता चला कि आरोपित ने उसे अगवा कर किसी अज्ञात जगह पर बंधक बना रखा है।