लुधियाना में आग का भयानक तांडव; धू-धू कर जल उठी मिल, फायर ब्रिगेड की 100 गाड़िया मौके पर पहुंचीं
Ludhiana Spinning Mill Fire
Ludhiana Spinning Mill Fire: पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार सुबह आग की एक भीषण घटना हुई है। बताया जा रहा है कि, यहां एक स्पिनिंग मिल में अचानक आग लगी और थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मिल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 100 गाड़ियों को मौके पर पहुंचना पड़ा। खैर गनीमत की खबर यह है कि, आग की इस भयानक घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बड़े पैमाने पर माली नुकसान की बात कही जा रही है।
आग ने फैला दी दहशत
माना जा रहा है कि, मिल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। शुरुवात में आग की हल्की लपटों को देखा गया। मगर देखते-देखते कुछ ही देर में आग मिल के अंदर भीषण रूप से फैल गई और इसके बाद आग की जो लपटें लोगों ने देखीं। वह दहशत में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरा मच गई।
इधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए कई फायर गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी। बताते हैं कि, आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्क्त के बीच धीरे-धीरे कर 100 के करीब फायर गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थीं।
पुलिस भी मौके पर पहुंची
बतादें कि, घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची थी। घटना को लेकर अब पुलिस आगे की जांच कर रही है। आग लगने से मिल का कितना नुकसान हुआ है। इसका सही आंकड़ा जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।
यह पढ़ें- पंजाब में AAP सरकार की एक और गारंटी पूरी; CM भगवंत मान दे रहे जानकारी, सोशल मीडिया पर LIVE आए