Ludhiana railway station’s main entry exit gates to be closed for redevelopment work

Ludhiana: लुधियाना स्टेशन से जुड़ेगा ISBT मार्ग, पुराने निकास और प्रवेश द्वारों को किया जाएगा बंद 

Ludhiana Railway Station

Ludhiana railway station’s main entry exit gates to be closed for redevelopment work

Ludhiana : लुधियाना के रेलवे स्टेशन विभाग की तरफ से एक नई पहल करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, लुधियाना में बढ़ती ट्रैफिक की वजह से कई मार्ग पर ट्रैफिक का प्रॉब्लम देखने को मिल रही है और साथ ही कई जगहों से फ्लाईओवर का काम चल रहा है जो कि एक और वजह से सड़क मार्ग में भीड़ होने की। इसलिए रेलवे सेवाओं और यात्री आवागमन को चालू रखने के लिए वैकल्पिक गेट बनाए जाएंगे। इसके लिए स्टेशन निदेशक ने पुलिस कमिश्नर लुधियाना को पत्र लिखकर सुरक्षा और यात्री सुविधा के लिए वैकल्पिक रास्तों पर ट्रैफिक कर्मी तैनात करने की मांग की है। लुधियाना स्टेशन के वैकल्पिक रास्ते 30 महीने तक यात्रियों के लिए उपयोग में रहेंगे।

रेलवे स्टेशन के लिए लगने है इतने करोड़ रूपए 
478
करोड़ रुपये की लागत से लुधियाना स्टेशन का नवीनीकरण होना है। स्टेशन की अत्याधुनिक इमारत को सड़क मार्ग के रास्ते इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) से जोड़ा जाएगा। इससे बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक आने जाने में आसानी होगी और शाम नगर से सड़क मार्ग के रास्ते यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही ट्रैफिक में कमी देखने को मिल सकती है। इस प्रबंध पर पानी के निकासी का पूरा ख्याल रखा जाएगा क्योंकि कई अंडरपास वे ऐसे भी जहां बारिश के पानी से लोगों को दिक्कत खड़ी हो जाती है 

ढंडारी में रुकेंगी रेल गाड़ियां, रेलवे स्टेशन निर्माण के कारण ट्रांसफर;  जल्द लिस्ट होगी जारी | Ludhiana Railway Station Train Transfer Dhandari and  Sahnewal - Dainik Bhaskar

रेलवे के पुराने गेटों को किया जाएगा बंद 
वहीं पुराने आने-जाने वाले गेट को मई महीने के पहले हफ्ते में यात्रियों और वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। पुराने रास्ते बंद होने के बाद यात्रियों को जगरांव पुल के पास से एंट्री और माल गोदाम के रास्ते से एग्जिट का विकल्प मिलेगा। हालांकि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिविल लाइन साइड से भी एंट्री और एग्जिट की सुविधा दी जाएगी ताकि यात्रियों को स्टेशन आने-जाने में परेशानी न हो।

लुधियाना पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र 
रेलवे सेवाओं और यात्री आवागमन को चालू रखने के लिए वैकल्पिक गेट बनाए जाएंगे। इसके लिए रेलवे स्टेशन निदेशक ने पुलिस कमिश्नर लुधियाना को पत्र लिखकर सुरक्षा और यात्री सुविधा के लिए वैकल्पिक रास्तों पर ट्रैफिक कर्मी तैनात करने की मांग की है। लुधियाना स्टेशन के वैकल्पिक रास्ते 30 महीने तक यात्रियों के लिए उपयोग में रहेंगे। इस दौरान अस्थायी तौर पर जनरल टिकट व बुकिंग काउंटर की सुविधा दी जाएगी। निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली मशीनरी को प्रवेश और निकास द्वार के पास लाया जाएगा। स्टेशन निदेशक, स्टेशन अधीक्षक, स्वास्थ्य अधिकारी, टिकट परीक्षक और रेलवे सुरक्षा बल को अस्थायी कार्यालय मिलेंगे और लुधियाना स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों की ट्रेनों को ढंडारी और साहनेवाल स्टेशन में शिफ्ट किया जाएगा। ट्रेनों के स्टापेज शिफ्ट करने से पहले सूची जारी की जाएगी।