Ludhiana Central Bank Of India Fire Latest Updates

लुधियाना में 'अग्निकांड': सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए शीशे तोड़े गए, फायर कर्मियों ने की जद्दोजहद

 Ludhiana Central Bank Of India Fire

Ludhiana Central Bank Of India Fire

Ludhiana Central Bank Of India Fire: पंजाब के लुधियाना में कांड बहुत हो रहे हैं। अब अग्निकांड हो गया है। दरअसल, बुधवार सुबह लुधियाना के भाईबाला चौक के नजदीक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में आग लग गई। बैंक में आग लगने के बाद स्टाफ में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। वहीं फायर बिर्गेड को सूचना देते हुए शुरुवाती तौर पर स्टाफ और लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन आग बढ़ती जा रही थी।

हालांकि, थोड़ी ही देर बाद फायर बिर्गेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुट गई। लेकिन आग के चलते धुंआ काफी तेज हो रखा था। चारो तरफ तेज धुंए के चलते फायर कर्मियों को अंदर जाने में परेशानी हुई। जिसके चलते बैंक बिल्डिंग के शीशे तोड़े गए और वहां से आग बुझाने प्रयास किया गया।

बताया जाता है कि, करीब दो घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग बुझाई जा सकी। फिलहाल, अभी यह पता नहीं चल सका है कि बैंक में आग कैसे  लगी? बताया जाता है कि बुधवार सुबह जब स्टाफ पहुंचा तो आग लगी हुई थी। बहराल बैंक में आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल में बादल फटा, VIDEO; मंडी में सैलाब का यह मंजर देखिए, वाहन और पशु चपेट में आए