पंजाब में बड़ा हादसा; सड़क पर दौड़ रही थी बस, अचानक बनी आग का गोला, सवारियों में मची चीख-पुकार
Ludhiana Bus Fire Incident Punjab Today News Updates
Ludhiana Bus Fire Incident: पंजाब के लुधियाना में एक बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में गनीमत इतनी रही कि लोगों की जान बच गई। दरअसल, लुधियाना के लाडोवाल के पास से गुजर रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। जिसके बाद बस आग के गोले में तब्दील नजर आई। हादसे के वक्त बस में सवारियां मौजूद थीं। जिनमें चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर की सूझ-बूझ के चलते समय रहते सवारियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
वहीं आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड़ को दी गई। जहां फायर ब्रिगेड़ ने मौके पर पहुंचकर जद्दोजहद के साथ आग पर जल्दी काबू पाने का प्रयास किया। क्योंकि बस में आग लगने के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन रही थी। लोग पास से निकलने में डर रहे थे और डरना ठीक भी था क्योंकि बस में धमाका भी हो सकता था और आग की चिंगारी अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।
जालंधर से फतेहगढ़ साहिब जा रही थी बस
बताया जाता है कि, यह प्राइवेट बस जालंधर से सवारियों को लेकर श्री फतेहगढ़ साहिब की तरफ जा रही थी। लेकिन इस बीच लाडोवाल के पास बस के इंजन में अचानक खराबी आ गई और इसके कारण पहले इंजन में आग लगी और बाद में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।