पंजाब में बड़ी लूट; ATM कैश कंपनी से 10 करोड़ ले उड़े बदमाश, पुलिस अधिकारियों में हड़कंप, जानिए कैसे हुई यह वारदात?
Ludhiana ATM Cash Loot Incident Punjab Crime News
Ludhiana ATM Cash Loot Incident: पंजाब में लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। यहां लुधियाना में ATM कैश कंपनी से करीब 10 करोड़ रुपए लूट लिए गए। मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया था और काफी देर तक लूट की। बदमाश रुपयों के लिए इधर-उधर तलाशी लेते रहे और इसके बाद करीब 10 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए।
फिलहाल, लूट की इस बड़ी वारदात की सूचना से अब पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है। पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर जायजा लेने पहुंचे हुए हैं। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में नाकबंदी करा दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस जांच में जुट गई है।
न्यू राजगुरु नगर का मामला
बताते हैं कि, लूट की यह पूरी घटना लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर की है। एटीएम में कैश जमा करवाने वाली कंपनी सीएमएस यहां स्थित है। जहां कई कैश वैन खड़ी रहती हैं। देर रात भी जब बदमाश पहुंचे थे तो कई कैश वैन यहां मौजूद थीं।
ज्यादा जानकारी का इंतजार है...