लुधियाना: शादी का झांसा देकर तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
- By Habib --
- Friday, 04 Mar, 2022
लुधियाना। Kidnapping of three minor girls: लुधियाना के विभिन्न इलाकों से तीन नाबालिग का अपहरण कर लिया गया। संबंधित थानों की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ तीन केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। थाना हैबोवाल पुलिस ने ओम पार्क निवासी व्यक्ति की शिकायत पर गांव भट्टियां निवासी सागर महमी के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 1 मार्च की रात वो परिवार समेत खाना खाने के बाद सो गया।
अगली सुबह उठ कर देखा तो उसकी 17 वर्षीय बेटी लापता थी। उसकी तलाश के दौरान पता चला कि आरोपित ने उसे बहला फुसला कर शादी का झांसा दिया और अगवा करके ले गया है।
उधर, थाना सराभा नगर पुलिस ने गांव सुनेत निवासी महिला की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के जिला उनाऊ थाना बासरसाऊ के गांव पोस्ट आफिस अटवावैक के गांव भटोली निवासी मानसू के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि बुधवार उसकी 15 वर्षीय बेटी माडल टाउन स्थित स्कूल में पढऩे के लिए गई, मगर लौट कर घर वापस नहीं आई। उसकी तलाश के दौरान पता चला कि आरोपित ने उसे बहला फुसला कर शादी का झांसा दिया और अगवा करके ले गया है।
वहीं, थाना टिब्बा पुलिस ने टिब्बा रोड की शिव शंकर कालोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि वीरवार उसकी 15 वर्षीय बेटी स्कूल में पढऩे के लिए गई, मगर न तो वो स्कूल पहुंची और न ही लौट कर घर वापस आई। उसे आशंका है कि किसी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए उसे अगवा कर बंधक बना रखा है।