Lucknow road accident : डीएम के अर्दली समेत 3 की मौत, एक घायल

Lucknow road accident : डीएम के अर्दली समेत 3 की मौत, एक घायल

Lucknow Road Accident

Lucknow Road Accident

लखनऊ: Lucknow Road Accident : राजधानी लखनऊ के मडियांव फैजुल्लागंज में एक परिवार के लिए नए साल का दिन मातम में बदल गया. तेज रफ्तार डंपर ने जिलाधिकारी के अर्दली को कुचल दिया. उन्हें आनन फानन अस्पताल ले जाया गया. वहां से ट्रामा रेफर कर दिया गया. ट्रामा में डॉक्टरों ने धर्मराज (57 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, एडीएम और जिला प्रशासन के कई अन्य अफसर ट्रामा सेंटर पहुंचे.

राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह हादसा हो गया. धर्मराज (57 वर्ष) मूल रूप से उत्तराखंड पिथौरागढ़ के रहने वाले थे. यहां फैजुल्लागंज में रहते थे. रोजाना की तरह सुबह साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे. इस बीच पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर से धर्मराज डंपर के पहिए के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन फानन क्षेत्र स्थित हाईवे अस्पताल ले जाया गया. वहां से ट्रामा रेफर कर दिया गया.

ट्रामा में डॉक्टरों ने धर्मराज को मृत घोषित कर दिया. परिवारीजन ने बताया कि धर्मराज की पत्नी की बीमारी के कारण डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी थी. बड़ा बेटा अजय गोवा में एक कंपनी में नौकरी करता है. छोटा बेटा घूमने के लिए नेपाल गया है. दोनों को सूचना दी गई है. उनके लौटने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक तेज रफ्तार डीसीएम ने बुधवार को जिलाधिकारी के अर्दली को कुचल दिया. हादसे में धर्मराज की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, एडीएम और जिला प्रशासन के कई अन्य अफसर ट्रामा सेंटर पहुंचे.