LPG leak at Himachali Rasoi restaurant in Middle Bazar caused explosion on July 18, revealed by forensic investigation report of the case.

मिडल बाजार में हिमाचली रसोई रेस्तरां में 18 जुलाई को एलपीजी रिसाव से ही धमाका हुआ था; मामले की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा

LPG leak at Himachali Rasoi restaurant in Middle Bazar caused explosion on July 18, revealed by forensic investigation report of the case.

LPG leak at Himachali Rasoi restaurant in Middle Bazar caused explosion on July 18, revealed by fore

शिमला:राजधानी शिमला के मिडल बाजार में हिमाचली रसोई रेस्तरां में 18 जुलाई को एलपीजी रिसाव से ही धमाका हुआ था। मामले की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एसएफएसएल) जुन्गा के विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल का विश्लेषण करने पर विस्फोटों के लिए इस्तेमाल होने वाली कोई सामग्री नहीं मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट स्थल पर डेटोनेटर या टाइमर जैसे विस्फोटक उपकरणों का कोई टुकड़ा नहीं पाया गया है।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित की थी जिसमे गैस रिसाव धमाके की वजह सामने आई थी। अब घटना की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई है। विशेषज्ञों के अनुसार एलपीजी सिलेंडर के रिसाव के बाद यह विस्फोट हुआ है।

इस धमाके के बाद शिमला शहर दहल उठा था। विस्फोट को आतंकवादी गतिविधियों से जोड़कर भी देखा जा रहा था। हालांकि एनएसजी भी मौके से साक्ष्य जुटाकर ले गई है। आपको बता दें कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत जबकि 13 लोग घायल हो गए थे।