प्रेमी जोड़े ने जाली कागजात पेश कर मांगी सुरक्षा, पुलिस ने किया केस दर्ज, देखें पूरा मामला
- By Krishna --
- Tuesday, 02 Aug, 2022
Lovers couple asked for security by presenting forged papers
फतेहाबाद। फतेहाबाद में एक प्रेमी जोड़े ने अदालत में जाली आधार कार्ड और मैरिज सर्टिफिकेट के बल पर पुलिस सुरक्षा की मांग की। इस जालसाजी का खुलासा तब हुआ, जबकि पुलिस ने जमा करवाए गए आधार कार्डों में अलग-अलग पता और फोटो मिले। पुलिस ने अब युवक सतपाल, लड़की संदीप कौर और हिसार के वकील विशु के खिलाफ धारा 420, 465, 468, 471 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भूना के मंदिर में किया प्रेम विवाह
जानकारी के अनुसार सतपाल और संदीप कौर ने जिला सत्र न्यायालय में याचिका दायर कर बताया कि उन्होंने भूना के एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है। उन्हें अब जान का खतरा है, ऐसे में उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए। उन्होंने याचिका में अपने आधार कार्ड और विवाह प्रमाण पत्र की कॉपी भी लगाई। कोर्ट ने दोनों को एसपी के समक्ष पेश होने को कहा।
दोनों आधारों में पते व फोटो अलग-अलग
लेकिन जब पुलिस में संयुक्त बयान रिकॉर्ड करवाते समय आधार कार्ड दिया गया तो वह, अदालत में दिए आधार कार्ड से अलग पाया गया। दोनों आधार कार्ड के पते और फोटो अलग मिले। अब पुलिस को मैरिज सर्टिफिकेट भी फर्जी होने का अंदेशा है। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के अलावा वकील के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि अदालत ने मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। इसी के आधार पर पर मामला दर्ज किया गया है। उनके पास अभी जो दस्तावेज आए हैं सभी की बारीकी से जांच की जा रही है। मैरिज सर्टिफिकेट का भी रतिया के मंदिर से रिकॉर्ड मिलान करा कराया जा रहा है।