पति को छोड़कर एक वर्षीय बच्ची को लेकर लिव इन रहने लगी महिला, और फिर इतना भयानक हुआ अंजाम
Lover Slams One Year Old Girl to Death
गोरखपुर। लिव-इन में रहने वाली महिला का अपने प्रेमी से विवाद होने के बाद प्रेमी ने महिला की एक साल की बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया। मकान मालिक की मदद से महिला गंभीर रूप से घायल बच्ची को मेडिकल कॉलेज ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोरखनाथ थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पढ़ें: आगरा में प्रसाद के लड्डू खाकर बेहोश हो जब गिरने लगे महिलाएं और बच्चे, देखिये भयानक खबर
शाहपुर के शिवशक्ति नगर मोहल्ले की रहने वाली नंदिनी की शादी पश्चिम चंपारण के बिहार के सिरोना के भैरोगंज निवासी राजेश यादव से हुई थी, उसके दो बच्चे हैं. 28 सितंबर 2022 को नंदिनी ने अपने पति को अपनी एक साल की बेटी अदिति और सहजनवां में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड जैकी गुप्ता के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छोड़ दिया। दोनों गोरखनाथ के नयागांव में किराए के कमरे में रह रहे थे। रात में नंदिनी की जैकी से बहस हो गई। मामला बढ़ने पर जैकी ने अदिति को नंदिनी की गोद से छीन लिया और उसे फर्श पर पटक दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह पढ़ें: शर्मनाक! पति के सामने ही पत्नी ने लगे फाँसी, बचाने की बजाय बनाता रहा वीडियो, देखिये पूरी खबर
नंदिनी अपने चार साल के बेटे को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छोड़ गई थी। पति राजेश बेटे समेत उसकी तलाश कर रहा था। उन्होंने घटना की जानकारी गुलरिहा थाने को भी दी थी। बुधवार शाम को राजेश भी बेटी की हत्या की सूचना पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने बेटी का अंतिम संस्कार किया।
वहीं गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले नौ साल से दोनों एक-दूसरे से मोबाइल पर बात करते थे। दो साल तक शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करता रहा और जब लड़की दो माह की गर्भवती हुई तो युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी तो दीपावली की रात 11 बजे युवक ने ले लिया. गांव के बाहर लड़की ने शादी करने के लिए उस पर सिंदूर लगाया। बहाना बनाया कि युवती जब युवक के घर गई तो युवक के परिजनों ने मारपीट कर भगा दिया. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है.