Lover Marries With Dead Girlfriend: युवक ने गर्लफ्रेंड की डेड बॉडी से की शादी, सिंदूर से भरी मांग, पहनाई जयमाला
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

गर्लफ्रेंड की Dead Body से की शादी, VIDEO; युवक के कांपते हाथ सिंदूर से भर रहे थे मांग, पहनाई जयमाला, लिपटकर रोने लगा

Lover Marries With Dead Girlfriend

Lover Marries With Dead Girlfriend

Lover Marries With Dead Girlfriend : इस प्यार को क्या नाम दूं? वाकई इस प्यार (Love) ने सबकी आंखों में आंसू ला दिए हैं| ये ऐसा प्यार है कि जिसके रिश्ते को खुद मौत भी नहीं तोड़ पाई| दरअसल, एक बेहद ही दर्दभरी तस्वीर असम से सामने आई है| जहां एक युवक और युवती के बेशुमार प्यार के बीच जब मौत रोड़ा बनकर आ गई तो फिर वो तस्वीर देखने को मिली| जिसकी कल्पना आजकल के जमाने में शायद ही की जा सकती है|

बीमारी के चलते युवती की अचानक मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम बिटुपन है और युवती का प्रार्थना| बिटुपन और प्रार्थना एक दूसरे से प्यार करते थे और आने वाले समय में एक-दूसरे से शादी के लिए एकदम तैयार थे| दोनों के बीच प्यार ऐसा था कि दोनों ने अपने भविष्य को लेकर कई वादे कर रखे थे और कई सपने संजोय थे|मगर एक बड़ी बीमारी के चलते प्रार्थना की हालत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई|

प्रार्थना की Dead Body से बिटुपन ने की शादी

प्रार्थना भले ही इस दुनिया में नहीं रही लेकिन बिटुपन ने उसके साथ किए अपने वादों को मरने नहीं दिया| बिटुपन ने प्रार्थना के घर पहुंचकर पारिवारिक सदस्यों की रजामंदी के साथ प्रार्थना की डेड बॉडी के साथ शादी (Lover Marries With Girlfriend Dead Body) रचाई| बिटुपन ने शादी की सारी रस्में निभाई| बिटुपन के कांपते हाथ सिंदूर से प्रार्थना की मांग भर रहे थे| इसके साथ ही बिटुपन ने जयमाला पहनाई और खुद भी पहनी और बाद में लिपटकर खूब रोया| यह सब देख लोगों की आँखों के आंसू रुक नहीं रहे थे|
 

अपनी मौत तक सिर्फ तुम्हारा रहूंगा

यही नहीं बिटुपन ने प्रार्थना से शादी के बीच यह वादा भी किया कि अब वह कभी शादी नहीं करेगा| बिटुपन ने कहा कि वह अपनी मौत तक सिर्फ प्रार्थना का ही रहेगा| वह अब कभी किसी और का नहीं हो सकता|

वीडियो