प्रेमी ने की महिला के पति की हत्या, गिरफ्तार
Lover Killed Woman's Husband
अमरोहा। Lover Killed Woman's Husband: अवैध संबंधों में आड़े आने पर प्रेमिका के पति को बीच चौराहे पर चाकू से गोदकर मार डाला। पति को बचाने आई प्रेमिका को भी घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। यह घटना सोमवार दोपहर लगभग दो बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला इस्लामनगर में हुई।
मूल रूप से मुरादाबाद जनपद के थाना डिलारी के गांव अल्लेपुर निवासी सत्तार के बेटे चांद मोहम्मद की शादी एक मुहल्ला में हुई थी। चांद मोहम्मद कारपेंटर हैं तथा वर्तमान में उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में काम कर रहे थे।
पत्नी का चल रहा था प्रेम प्रसंग (wife was having love affair)
चांद मोहम्मद ने फिलहाल मुहल्ला इस्लामनगर में मकान बना लिया है। पत्नी यहीं रहती है तथा छह बच्चे गांव अल्लेपुर में अपने दादा के पास रहते हैं। आरोप है कि पत्नी का प्रेम प्रसंग छह साल से मुहल्ला कुरैशी निवासी शाहरुख के साथ चल रहा था। इसे लेकर दंपती में विवाद रहता था। इसी विवाद के चलते चांद मोहम्मद ने पांच महीना पहले कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था। उसने स्वयं व बच्चों के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताई थी। वहीं महिला ने पति के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया हुआ है। चांद मोहम्मद ईद के मौके पर अपने मूल गांव अल्लेपुर आए हुए थे।
ताबड़तोड़ किए हमले (rampage attack)
सोमवार सुबह पत्नी ने काल कर उन्हें अमरोहा बुलाया था। दोपहर लगभग दो बजे चांद मोहम्मद और उनकी पत्नी घर में बात कर रहे थे। उसी दौरान शाहरूख हाथ में चाकू लेकर घर में घुस गया। उसने चांद मोहम्मद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बचाने आई पत्नी को भी चाकू लगा है। घायल अवस्था में चांद मोहम्मद घर के बाहर भागा तो शाहरूख ने उसे मुहल्ले के चौराहे पर पकड़ लिया तथा वहीं पर चाकू से गोद कर हत्या कर दी। उसके सीना, कमर व गले पर चाकू से वार किए। दिनदहाड़े हुई घटना से सनसनी फैल गई तथा लोग घरों में बंद हो गए।
घायल को कराया भर्ती (admitted the injured)
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह मौके पर पहुंचे तथा घायल को भर्ती कराया। कुछ ही देर में आरोपित शाहरूख को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि मृतक के स्वजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने आया है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह पढ़ें:
58 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, आज इस समय जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट
असद और गुलाम के एनकाउंटर की जांच करेगी कमेटी, रिटायर जज करेंगे अध्यक्षता